Prayagraj News : सीएम ने अखाड़ों में साधु-संतों से की मुलाकात, ग्राउंड जीरो पर जाकर आयोजन की तैयारियों का किया निरीक्षण

सीएम ने अखाड़ों में साधु-संतों से की मुलाकात, ग्राउंड जीरो पर जाकर आयोजन की तैयारियों का किया निरीक्षण
UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ पत्रकार वार्ता में पहुंचे।

Jan 10, 2025 01:14

महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज साधु-संतों से मुलाकात की और ग्राउंड जीरो पर जाकर आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया।

Jan 10, 2025 01:14

Prayagraj News : प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। संगम नगरी में उन्होंने अखाड़ों में साधु-संतों से मुलाकात की और ग्राउंड जीरो पर जाकर आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम योगी ने डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया और मीडिया कर्मियों से संवाद किया।
 


 
 महाकुंभ: आस्था और आधुनिकता का संगम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार महाकुंभ 2025 को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक आयोजन के रूप में पेश कर रही है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी 2 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि करेगा। सीएम ने कहा कि सरकार इस आयोजन के जरिए श्रद्धालुओं के जीवन में खुशी और उत्साह लाने का प्रयास कर रही है।
 पिछली सरकारों पर निशाना
सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों में कुंभ और महाकुंभ जैसे आयोजन अव्यवस्था और गंदगी के पर्याय थे। लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार ने 2019 के कुंभ की तरह महाकुंभ 2025 को भी विश्वस्तरीय आयोजन बनाने का संकल्प लिया है।
 मीडिया से सहयोग की अपील 
सीएम योगी ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए महाकुंभ के सफल आयोजन में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि मीडिया की भागीदारी से प्रयागराज महाकुंभ को एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी।
 
 अविरल और निर्मल जल की व्यवस्था
सीएम योगी ने महाकुंभ के दौरान संगम में पर्याप्त, अविरल और निर्मल जल की उपलब्धता का दावा किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु स्वच्छ और निर्मल जल में स्नान का अनुभव कर सकेंगे। सीएम योगी ने बताया कि महाकुंभ की तैयारियों में स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। डिजिटल महाकुंभ के तहत श्रद्धालुओं को नई सुविधाएं और तकनीकी अनुभव मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की परिकल्पना के अनुसार महाकुंभ को एक आधुनिक और भव्य आयोजन बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
 
 सीएम का आगामी कार्यक्रम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक और रात्रि भोज किया। अगले दिन वे सेक्टर 7 में यूपी स्टेट पवेलियन प्रदर्शनी और कला कुंभ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर को वे लखनऊ लौटेंगे। इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार सहित भाजपा और सपा के कई प्रमुख नेता भी मौजूद थे।

Also Read