BDO को मिली जान से मारने की धमकी : 8 लोगों पर लगाया आरोप, कहा- पिस्टल दिखाते हुए 20 करोड़ के काम की स्वीकृति का दबाव...

8 लोगों पर लगाया आरोप, कहा- पिस्टल दिखाते हुए 20 करोड़ के काम की स्वीकृति का दबाव...
UPT | BDO को मिली जान से मारने की धमकी

Dec 10, 2024 14:23

बस्ती में विकासखंड बहादुरपुर के खंड विकास अधिकारी (B.D.O.) को 20 करोड़ रुपये के कार्य की स्वीकृति को लेकर धमकी मिलने का मामला सामने आया...

Dec 10, 2024 14:23

Basti News : बस्ती में विकासखंड बहादुरपुर के खंड विकास अधिकारी (B.D.O.) को 20 करोड़ रुपये के कार्य की स्वीकृति को लेकर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बीडीओ ने आरोप लगाया कि 2 दिसंबर को प्रमुख प्रतिनिधि के बेटे ने अपने आठ-दस साथियों के साथ विकास भवन में उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।

दफ्तर नहीं जा रहे बीडीओ
आरोप है कि धमकी मिलने के बाद से खंड विकास अधिकारी (B.D.O.) दफ्तर नहीं जा रहे हैं। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि कलवारी थाने में शैलेंद्र दुबे और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, आरोपी शैलेंद्र दुबे ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि बीडीओ ब्लॉक पर आने के बजाय जिला मुख्यालय पर बैठकर काम निपटाते हैं, और जब उन्हें ब्लॉक पर आने के लिए कहा जाता है तो वे आरोप लगाते हैं।



मनरेगा का पासवर्ड मांगने का बनाया दबाव
बीडीओ गणेश दत्त शुक्ला ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि 26 अक्टूबर को वह ब्लॉक कार्यालय में अपने कक्ष में बैठे हुए थे। तभी शैलेंद्र दुबे अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे और बिना अनुमति के कमरे में घुसकर वहां बैठे लोगों को बाहर निकाल दिया। फिर उन्होंने बीडीओ से मनरेगा का पासवर्ड मांगने का दबाव बनाया। 

पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की
जब बीडीओ ने पासवर्ड नहीं बताया, तो उन्होंने मारपीट की और चश्मा तोड़ दिया। शैलेंद्र दुबे ने पिस्टल दिखाकर 20 करोड़ के पक्के कार्य की स्वीकृति का दबाव बनाया। इस डर के कारण बीडीओ ने इस घटना को पुलिस से छुपाया। फिर 2 दिसंबर को विकास भवन में फिर से उन्हें घेरकर अभद्रता की गई, जिसके बाद बीडीओ ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read

मजदूरी करने को मजबूर, आंदोलन करने पर हुआ केस दर्ज

12 Dec 2024 12:17 PM

संतकबीरनगर 36 साल बाद भी किसानों को नहीं मिला मुआवजा : मजदूरी करने को मजबूर, आंदोलन करने पर हुआ केस दर्ज

संतकबीरनगर जिले का बीएमसीटी मार्ग अब राहगीरों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग बन चुका है, जो यातायात के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा है... और पढ़ें