Basti News : हिंदुत्व की रक्षा व संगठन की मजबूती को सतत संघर्ष जरूरी

हिंदुत्व की रक्षा व संगठन की मजबूती को सतत संघर्ष जरूरी
UPT | विश्व हिंदू महासंघ की समीक्षा बैठक हुई।

Feb 18, 2024 18:48

बैठक को बतौर मुख्य अथिति संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राना ने कहा कि प्रत्येक माह के पांच तारीख को मासिक बैठक कर भावी लक्ष्य निर्धारित कर लिए जाएं। यह बैठक अमहट घाट स्थित सिद्धेश्वरनाथ शिव मंदिर पर होगी।

Feb 18, 2024 18:48

Basti News (संतोष कुमार तिवारी) : विश्व हिंदू महासंघ की समीक्षा बैठक में हिंदुत्व की रक्षा और संगठन की मजबूती के लिए सतत संघर्ष को आवश्यक बताया गया। जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में गौर विकास खंड के परसा चौराहा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में हुई बैठक में यह भी तय किया गया कि समय-समय पर महासंघ के कार्यक्रम और गतिविधियों की समीक्षा आवश्यक है।

मासिक बैठक में लक्ष्य करें निर्धारित
बैठक को बतौर मुख्य अथिति संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राना ने कहा कि प्रत्येक माह के पांच तारीख को मासिक बैठक कर भावी लक्ष्य निर्धारित कर लिए जाएं। यह बैठक अमहट घाट स्थित सिद्धेश्वरनाथ शिव मंदिर पर होगी।

पदाधिकारियों को सौंपा गया दायित्व
विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने समीक्षा बैठक में बताया कि ब्लाक स्तर पर संगठन का विस्तार पर लिया गया है। सक्रियता के लिए जिला पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। हिंदू हितों की रक्षा और गोवंश रक्षा के लिए महासंघ द्वारा लगातार संघर्ष जारी है और इसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं। कहा कि मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर गोवंश रक्षा के लिए निरन्तर प्रयत्नशील हैं। महासंघ पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रोें के गो आश्रय स्थलों की समीक्षा करने के साथ ही यथा संभव सहयोग करें। 

बैठक में यह लोग रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अजय मिश्रा, चंद्रशेखर कमलापुरी, महेश हिन्दुस्तानी, परमानन्द गुप्ता, अमरजीत सिंह, मुन्ना सिंह, शेर सिंह राना, रामनाथ चतुर्वेदी, विपिन सिंह, प्रदीप सोनी, राहुल कमलापुरी, अमरजीत चौधरी, राजेश विधायक, प्रमोद सिंह, जगत मोहन सिंह, सतीश पाण्डेय, वेद प्रकाश सिंह, योगेश तिवारी, गणेश दत्त, शिवसहाय सिंह, उमाशंकर, राममनोहर, राजन चौधरी, आनन्द आदि मौजूद रहे।

Also Read

जनशिकायतों के निस्तारण में पहले स्थान पर यूपी का ये जिला,  17 थानों ने किया बेहतर काम

9 Jan 2025 05:59 PM

सिद्धार्थनगर Siddharthnagar News : जनशिकायतों के निस्तारण में पहले स्थान पर यूपी का ये जिला,  17 थानों ने किया बेहतर काम

सिद्धार्थनगर को आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में दिसंबर 2024 की प्रदेश स्तरीय मासिक रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है... और पढ़ें