Prayagraj News : न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय के परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम योगी, जताई संवेदना

न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय के परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम योगी, जताई संवेदना
UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ स्वर्गीय गिरधर मालवीय जी के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए

Nov 27, 2024 17:19

एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने महामना मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रहे गिरिधर मालवीय जी के निधन उपरांत उनके घर पहुंच कर उनके परिवार से सांत्वना व्यक्त की इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी उनके साथ मौजूद रहें।

Nov 27, 2024 17:19

Prayagraj News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने प्रयागराज दौरे के दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दिवंगत कुलाधिपति और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गिरिधर मालवीय के परिजनों से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके योगदान को देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।

माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने गिरिधर मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मालवीय जी ने न केवल न्यायपालिका बल्कि शिक्षा और समाज के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका जीवन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के आदर्शों का प्रतीक था। जिस पर हम सभी को चलना चाहिए।

सीएम ने व्यक्त की संवेदना
गौरतलब है कि महामना मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रहे गिरिधर मालवीय का हाल ही में बीमारी के चलते प्रयागराज में निधन हो गया था। जिनके परिवार के साथ सांत्वना व्यक्त करने सीएम योगी आदित्यनाथ आज उनके आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी मालवीय परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Also Read

डॉ. कुमार विश्वास ने सीएम योगी को बताया ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत, संस्कारों के प्रति समर्पण पर जताया आभार

27 Nov 2024 05:23 PM

प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह : डॉ. कुमार विश्वास ने सीएम योगी को बताया ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत, संस्कारों के प्रति समर्पण पर जताया आभार

डॉ. कुमार विश्वास ने अपने संबोधन में कहा, "इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इस ऐतिहासिक परिसर में आना और सम्मानित होना मेरे लिए गौरव का क्षण है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामराज्य की अवधारणा को भरत की तरह साकार कर रहे हैं। और पढ़ें