Basti News : लॉरेंस के नाम से युवती को फोन पर मिली धमकी, अलग-अलग नंबर से कॉल कर बोला- 25 मर्डर कर चुके, अगला नंबर तुम्हारा

लॉरेंस के नाम से युवती को फोन पर मिली धमकी, अलग-अलग नंबर से कॉल कर बोला- 25 मर्डर कर चुके, अगला नंबर तुम्हारा
UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Nov 12, 2024 20:26

बस्ती में एक युवती को फोन के माध्यम से धमकी मिली है। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक डांस क्लास चलाने वाली युवती को अलग-अलग मोबाइल....

Nov 12, 2024 20:26

Basti News : बस्ती में एक युवती को फोन के माध्यम से धमकी मिली है। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक डांस क्लास चलाने वाली युवती को अलग-अलग मोबाइल नंबर से धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने बताया कि धमकी देने वाला शख्स खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का बता रहा था। उसने रेप की धमकी दी है। इतना ही नहीं काफी अपशब्द भी कहे हैं। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।



थाना क्षेत्र के एक वार्ड की रहने वाली पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि वह डांस सिखाती है। उन्होंने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर एक फोन आता है, फोन करने वाला व्यक्ति कहता है कि हम तुमको जान से मार डालेंगे, रेप कर देंगे, इतना ही नहीं उसने भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं।

ये भी पढ़ें : तिगरी मेला 2024 : हवन-पूजन व गंगा दुग्धाभिषेक में श्रद्धालुओं व अतिथियों ने लिया हिस्सा, हर तरफ दिखी आस्था

'26वां नंबर तुम्हारा होगा'
पीड़िता ने बताया कि फोन करने वाला शख्स ने कहा कि हम 25 लड़कियों का रेप कर जान से मार डाले हैं, तुम्हारा भी रेप करके जान से मार डालेंगे। 26वां नंबर तुम्हारा होगा। बताया कि अलग-अलग नंबरों से कई फोन आए, फोन करने वाला शख्स खुद को जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई गैंग का बता रहा था।

ये भी पढ़ें : अजय राय ने योगी सरकार पर लगाया आरोप : कहा- छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, उपचुनाव के कारण परीक्षा की तारीख जारी...

जांच कराकर कार्रवाई की जाए
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में कहा है कि धमकी मिलने के बाद से वह काफी सहमी हुई है। उसने एसपी से मांग किया है कि जिन नंबरों से उसके मोबाइल पर फोन कर धमकी दी गई है। उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाए, जिससे उसके साथ कोई अप्रिय घटना न घटे। मामले को लेकर सीओ सचिन भूषण तिवारी ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगीl

Also Read

7 महीने बाद FSL टीम ने की जांच, परिवार ने CM से लगाई थी गुहार

14 Nov 2024 12:32 AM

बरेली हरिकांत हत्याकांड : 7 महीने बाद FSL टीम ने की जांच, परिवार ने CM से लगाई थी गुहार

बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र स्थित रामपुर रेवटी गांव में 3 मई को हुए हरिकांत गुप्ता की हत्या के मामले में अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आ सका था। और पढ़ें