बस्ती में नगर पालिका की कार्रवाई से मचा हड़कंप : बिना नोटिस चला बुलडोजर, रेहड़ी-ठेले वालों का सामान रौंदा

बिना नोटिस चला बुलडोजर,  रेहड़ी-ठेले वालों का सामान रौंदा
UPT | बुलडोजर ने रेहड़ी-ठेले वालों का सामान रौंदा

Nov 11, 2024 16:43

नगर पालिका के कर्मचारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना या चेतावनी के सड़क किनारे सब्जी और फल बेचने वाले गरीब ठेले वालों के ठेले पलट दिए...

Nov 11, 2024 16:43

Short Highlights
  • शास्त्री चौराहे पर प्रशासनिक क्रूरता
  • गरीब ठेला व्यापारियों का सामान रौंदा
  • रोजी-रोटी पर चला बुलडोजर
Basti News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नगर पालिका द्वारा किए गए ठेले और रेहड़ी वालों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। यह घटना बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री चौराहे पर हुई, जहां नगर पालिका के कर्मचारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना या चेतावनी के सड़क किनारे सब्जी और फल बेचने वाले गरीब ठेले वालों के ठेले पलट दिए। इस कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए।

बुलडोजर की कार्रवाई से मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि नगर पालिका का अभियान अचानक ही शुरू हुआ, जब कर्मचारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और बिना कोई अल्टीमेटम दिए, दुकानों और ठेलों को रौंदना शुरू कर दिया। इससे ठेले पर व्यापार कर रहे लोग हड़बड़ाते हुए सामान समेटने लगे, लेकिन इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, बुलडोजर ने उनके ठेले पलट दिए। इस अप्रत्याशित कार्रवाई ने स्थानीय लोगों को अवाक कर दिया और हंगामा शुरू हो गया।



पहले से नोटिस न देने का आरोप
विरोधियों का कहना है कि नगर पालिका के कर्मचारियों को इतने बड़े कदम को उठाने से पहले इन दुकानदारों को किसी प्रकार का नोटिस या चेतावनी देना चाहिए था। खासकर यह लोग जिनका जीवन यापन सड़क किनारे ठेले लगाकर चलता है, उनकी आर्थिक स्थिति पहले से ही काफी कमजोर है। आरोप यह भी है कि इस कार्रवाई में बच्चों को भी नहीं बख्शा गया और उन्हें भी ठेले पलटने के दौरान दबने का खतरा हुआ। इसके बावजूद, नगर पालिका ने यह कार्रवाई जारी रखी।

जेसीबी ड्राइवर पर भी हमला
इस कार्रवाई के दौरान नाराज दुकानदारों और व्यापारियों ने विरोध जताया और जेसीबी ड्राइवर पर हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, फल विक्रेताओं ने जेसीबी ड्राइवर को थप्पड़ मारे और विरोध स्वरूप आक्रोश व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पूरी घटना बिना किसी पूर्व सूचना और बिना किसी मानवीय संवेदना के हुई, जिसके कारण गुस्सा और असंतोष उबाल मारने लगा।

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी क्या बोली
वहीं जब इस मामले पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और मजिस्ट्रेट सुनिष्ठा सिंह से प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने इसे एक दुर्घटना करार दिया। उनका कहना था कि "गलती से ठेले वाले से जेसीबी की टक्कर हो गई थी" और चूंकि वह मौके पर नहीं थीं, इसलिए उन्हें पूरी जानकारी नहीं है। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत में बनेगा फायर स्टेशन : चिह्नित की गई जमीन, 50 गांवों को मिलेगी राहत

Also Read

मुनाफे के चक्कर में मिलाया केमिकल, वायरल वीडियो से यूपी के इस जिले में हड़कंप

22 Nov 2024 01:29 PM

बस्ती एक डिब्बे से 50 गिलास अनार जूस : मुनाफे के चक्कर में मिलाया केमिकल, वायरल वीडियो से यूपी के इस जिले में हड़कंप

यूपी में मिलावटखोरी का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। प्रदेश में पिछले दिनों थूक की मिलावट की वीडियो खूब वायरल हुई थी। वहीं ताजा मामला केमिकल मिलाने का है... और पढ़ें