बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की महिला ने अपने परिवार के साथ आत्मदाह करने की धमकी देकर प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं...
जमीन पर कब्जे का आरोप : न्याय न मिलने पर आत्मदाह की धमकी, प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल
Oct 24, 2024 20:35
Oct 24, 2024 20:35
वीडियो में महिला ने लगाए गंभीर आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में महिला हाथों में पेट्रोल की बोतलें लिए अपने बच्चों के साथ दिखाई दे रही है। वीडियो में महिला ने रोते हुए कहा कि यह मेरी पैतृक जमीन है, जिस पर दबंग जबरन कब्जा कर रहे हैं। मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मैंने कई बार स्थानीय थाने, एसडीएम और डीएम बस्ती से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी। न्यायालय में मुकदमा चल रहा है, फिर भी दबंग लगातार जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। महिला ने यह भी कहा कि पुलिस और प्रशासन के उदासीन रवैये ने उसे यह कठोर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है।
यह बोले अधिकारी
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। गौर थाने के चौकी प्रभारी सचिंद्र ने कहा कि हमें इस मामले की जानकारी मिली है। वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
Also Read
4 Nov 2024 08:45 PM
कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर पुलिस को बताया कि उसकी शादी 27 नवंबर 2022 को मनोज कुमार के साथ हुई थी। और पढ़ें