आरोपी, दिल्ली के एक स्थान पर रह रहा था, जिसने देश के विभिन्न हिस्सों में ठगी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। उसकी गतिविधियों से पता चला है कि वह लंबे समय से ऐसे अपराधों में संलिप्त था...
पश्चिम बंगाल के शातिर को पकड़ने में सफल रही बस्ती पुलिस : विदेश नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख ठगे
Oct 30, 2024 18:44
Oct 30, 2024 18:44
- 20 लाख रुपये की ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
- बस्ती पुलिस ने की कार्रवाई
- विदेश में नौकरी दिलाने का देता था झांसा
पश्चिम बंगाल का रहना वाला है शातिर ठग
पुलिस के अनुसार, संजय सिंह का असली निवास नैहट्टी, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल है। वह दिल्ली के कुतुब बिहार फेज 1 में रहकर ठगी के नए तरीके अपनाता था। जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तो उसके पास से 20 पासपोर्ट, एक लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन, 30 बैंकों की पासबुक, सात चेकबुक, 16 एटीएम कार्ड और कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए।
आरोपी के बैंक खाते की जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने यह भी बताया कि ठगी गई रकम की रिकवरी के लिए आरोपी के बैंक खातों की जांच की जा रही है। आरोपी ने दुबौलिया के निवासी सुरेश सिंह से फोन पर बातचीत के दौरान यह रकम ठगी थी, जो कि एक गंभीर मामला है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी तहर से जांच करने का निर्णय लिया है।
पुलिस ने दी जानकारी
साइबर क्राइम थाना के प्रभारी विकास यादव ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और अन्य साइबर तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। एटीएम की वीडियो फुटेज से मिले सुराग की मदद से पुलिस ने संजय को धर दबोचा, जिससे इस मामले में एक बड़ी सफलता मिली है।
ये भी पढ़ें- भदोही प्रिंसिपल हत्याकांड : दो और आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, 27 साल पुरानी रंजिश से जुड़ा है मामला