चिनहट में हुए कारोबारी हत्याकांड का पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए खुलासा कर दिया है। कारोबारी फरीद अनवर (43) की हत्या बैग लूटने के लिए की गई गई।
Lucknow Crime : कॉस्मेटिक कारोबारी हत्याकांड का खुलासा, जीजा-साला गिरफ्तार, इस वजह से ली जान
Nov 25, 2024 16:47
Nov 25, 2024 16:47
बैग लूटने के लिए की हत्या
अपर पुलिस उप आयुक्त (एडीसीपी) पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीसी फुटेज के आधार पर आरोपी सूरज उर्फ अर्जुन पुत्र स्व. रामहित और उद्देश्य कुमार उर्फ सोनू पुत्र रमेश कुमार आपस को दबोचा गया। दोनों आपस में जीजा और साले हैं। इनकी मुलाकात इंदिरानगर सेक्टर-9 निवासी कॉस्मेटिक कारोबारी फरीद से पॉलीटेक्निक चौराहे के पास हुई थी। वारदात के दिन दोनों आरोपी फरीद को लेकर कठौता झील के पास गए। इसके बाद वहां तीनों ने शराब पी। मृतक के पास एक बैग था। आरोपियों को लगा की इस बैग में रुपये हैं। बैग को लूटने के चक्कर में दोनों ने पहले फरीद को पीटा। उसके बाद बेल्ट से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। अगली सुबह राहगीरों ने जब अज्ञात शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के पास मिले अस्पताल के पर्चे और आधार कार्ड से उसकी पहचान की। मृतक के बड़े भाई मोईन अनवर पुत्र स्व. अब्दुल रशीद ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चिनहट थाने में केस दर्ज कराया था।
ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस
एसओ चिनहट भरत पाठक ने बताया कि आरोपी मोबाइल नहीं रखते हैं। इस वजह से इनको पकड़ने में थोड़ी मुश्किल हुई।
उन्होंने बताया कि करब सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान हो पाई। इसमें आरोपी सूरज कुमार पुत्र रामहित के ऊपर पहले से मारपीट और दुष्कर्म के दो केस दर्ज हैं। वह मूलरूप से बाराबंकी जनपद के सफदरगंज के रायपुर बाजार का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी उद्देश्य कुमार उर्फ सोनू पुत्र रमेश कुमार विभूतिखंड थाना क्षेत्र में झुग्गी में रहता है। वह बाराबंकी जनपद के रायपुर गांव का रहने वाला है।
Also Read
25 Nov 2024 05:32 PM
संभल में हिंसा पर अब आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। आप ने इस हिंसा को भाजपा की सोची समझी साजिश का दुष्परिणाम बताया है। और पढ़ें