बस्ती जिले के सदर तहसील क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा 2017 से पहले का बकाया वैट टैक्स चुकता न करने पर तहसील प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं...
बस्ती में वैट टैक्स को लेकर बड़ी कार्रवाई : 40 करोड़ के बकाया वसूली का अभियान शुरू, कारोबारियों को दी चेतावनी
Dec 04, 2024 01:13
Dec 04, 2024 01:13
शारदा कॉर्पोरेट एजेंसी सील
टीम ने महिला कारोबारी शालिनी जायसवाल के पास स्थित शारदा कॉर्पोरेट एजेंसी को भी सील किया, क्योंकि वह अपने बकाए टैक्स को चुकता नहीं कर रही थीं। इसके अलावा, टीम ने दो अन्य व्यापारियों से 40 हजार और 21250 रुपये का चेक भी प्राप्त किया। तहसील प्रशासन ने कहा कि टैक्स का भुगतान न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
टैक्स का भुगतान न करने पर होगी कार्रवाई
एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक ने बताया कि शासन के निर्देश के तहत अब बकाया वैट टैक्स की वसूली तेज कर दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर व्यापारियों ने जल्द ही बकाया टैक्स नहीं जमा किया, तो उनके प्रतिष्ठानों को सील किया जाएगा। इसके साथ ही विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। यह कदम व्यापारियों को अपने टैक्स का भुगतान करने के लिए प्रेरित करने के लिए उठाया गया है।
40 करोड़ रुपये का वैट बकाया
गौरतलब है कि सदर तहसील क्षेत्र में लगभग 40 करोड़ रुपये का वैट बकाया है, जिसे व्यापारियों ने दबा रखा है। तहसील प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह राशि पूरी तरह से वसूली जाएगी। इसके लिए राजस्व टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है और कार्रवाई को सख्ती से लागू कर रही है।
ये भी पढ़ें- ताजमहल को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल : CISF और ASI अलर्ट, डॉग स्क्वायड ने शुरू की छानबीन
Also Read
4 Dec 2024 07:20 PM
सिद्धार्थनगर में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर और सीडीओ जयेन्द्र कुमार ने भाग लिया। इस बैठक में प्रधानमंत्री श्री स्कूलों के लिए आवंटित धनराशि के खर्च की समीक्षा की गई। और पढ़ें