Basti News : कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, प्रधान पर फर्जी प्रस्ताव बनाने का आरोप, कार्रवाई की मांग की

कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, प्रधान पर फर्जी प्रस्ताव बनाने का आरोप, कार्रवाई की मांग की
UPT | प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण।

Dec 24, 2024 02:07

बस्ती जिले के ग्राम पंचायत मूडाड़ीहा के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक...

Dec 24, 2024 02:07

Basti News : बस्ती जिले के ग्राम पंचायत मूडाड़ीहा के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर फर्जी प्रस्ताव बनाने और अपात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टा दिलाने के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया।



ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया
ग्राम पंचायत मूडाड़ीहा के ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान और एक प्रधान उम्मीदवार ने एक मिलकर लेखपाल से सांठगांठ कर फर्जी प्रस्ताव दाखिल किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोहिया आवास और इंदिरा आवास के लाभार्थी रहे लोगों को फिर से आवासीय पट्टा दिलाने की साजिश रची गई। जब इस मामले में कानूनगो से जानकारी ली गई। हालांकि, कानूनगो ने बताया कि ऐसा कोई प्रस्ताव उनके पास नहीं आया है। जांच में फाइल में अपात्र व्यक्तियों की सूची पाई गई, जिसे पूर्व में निरस्त कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें : Aligarh News : एटीएस ने बांग्लादेशी दंपत्ति को किया गिरफ्तार, दलालों से बनवाया था फर्जी दस्तावेज, जानें पूरा मामला

कठोर कार्रवाई की मांग 
ग्रामीणों ने बताया कि लेखपाल द्वारा फर्जी हस्ताक्षर और मुहर का उपयोग कर प्रस्ताव बनाया गया। ग्राम प्रधान ने लिखित बयान दिया कि जो हस्ताक्षर और मुहर दिखाए जा रहे हैं, वे उनके नहीं हैं। इस पर ग्रामीणों ने लेखपाल, प्रधान और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने इस मामले में लेखपाल और प्रधान के खिलाफ केस दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे शांत नहीं बैठेंगे।
 
ये लोग मौजूद रहे
कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने के दौरान राजेश, राजन, शैलेश, शेषराम, हरिकेश, सत्यराम, राम प्रकाश, राज कुमार, विद्यावती, सुनीता, रमेश चंद्र, करन, गीता, सरिता, और कैलाशपति समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Also Read

दोस्तों की पिटाई और अपमान से आहत होकर छात्र ने लगाई फांसी, मां बोली- मेरे बेटे को पेशाब पिलाने की कोशिश की गई, दो गिरफ्तार 

24 Dec 2024 02:05 AM

बस्ती Basti News : दोस्तों की पिटाई और अपमान से आहत होकर छात्र ने लगाई फांसी, मां बोली- मेरे बेटे को पेशाब पिलाने की कोशिश की गई, दो गिरफ्तार 

 बस्ती से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोईलपुरा गांव में मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रहे 15 वर्षीय छात्र ने दोस्तों की पिटाई... और पढ़ें