कानपुर में आज महिला अपराध से जुड़े मामलों को लेकर सर्किट हाउस में सुबह 11 बजे से जनसुनवाई का कार्यक्रम होगा।जिसमें महिला आयोग की सदस्य अनिता गुप्ता,वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत कई लोग मौजूद रहेंगे।
महिला अपराधों से जुड़े मामलों को लेकर आज होगी सुनवाई : सुबह 11 बजे से महिला आयोग की सदस्य करेंगी जनसुनवाई
Dec 24, 2024 17:49
Dec 24, 2024 17:49
Kanpur News : कानपुर शहर के अंतर्गत अगर किसी महिला अपराध से जुड़ा कोई मामला है और उनकी कोई सुवाई नही हो रही है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। क्योंकि महिलाओ से जुड़ी समस्याओं का अब जल्द ही समाधान होगा।इसको लेकर राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता आज मंगलवार को सर्किट हाउस स्थित सभागार में जनसुनवाई करेंगी। इसकी जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने दी है।
जिला प्रबोशन अधिकारी ने दी जानकारी
जिला प्रोबोशन अधिकारी ने बताया कि राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता आज सर्किट हाउस सभागार में सुबह 11 बजे से जनसुनवाई करेंगी। जनसुनवाई कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा फरियादियों की सहूलियत के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की तरफ से सदस्य अनीता गुप्ता सुनवाई करेंगी। जिले के सर्किट हाउस में जनपद के जिलाधिकारी की तरफ से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस आयुक्त अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं जिले को संबंधित थाने के सभी सहायक पुलिस आयुक्त के साथ महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा, महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इन अपराधों पर होगी सुनवाई
महिला उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न, पुलिस उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, बलात्कार, कन्याभ्रूण, गर्भपात, यौन उत्पीड़न, दहेज हत्या, मानव तस्करी, बाल विवाह, एसिड अटैक आदि अपराधों पर होगी सुनवाई।
ऐसे करें शिकायत
पीड़ित एक प्रार्थना पत्र पर संबंधित घटना का जिक्र करते हुए उसकी एक फोटोकॉपी एवं आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ में लगा कर लायें।
Also Read
24 Dec 2024 09:07 PM
कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत यशोदा नगर इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आज बुधवार को भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से अचानक आज की लपटे देख फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे।हालांकि सूचना पर पहुँची फायरब्रिगेड की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। और पढ़ें