बस्ती से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोईलपुरा गांव में मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रहे 15 वर्षीय छात्र ने दोस्तों की पिटाई...
Basti News : दोस्तों की पिटाई और अपमान से आहत होकर छात्र ने लगाई फांसी, मां बोली- मेरे बेटे को पेशाब पिलाने की कोशिश की गई, दो गिरफ्तार
Dec 24, 2024 02:09
Dec 24, 2024 02:09
- छात्र को थूक चटवाने की कोशिश की, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया और आत्महत्या कर ली।
- प्रशासन पर दबाव है कि मामले में तेजी से कार्रवाई कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाए।
इन क्रूरताओं का वीडियो भी बनाया
मृतक की मां ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को बेरहमी से पीटा गया, उसके साथ अमानवीय हरकतें की गईं, और यहां तक कि पेशाब पिलाने की कोशिश की गई। इन क्रूरताओं का वीडियो भी बनाया गया। बेटे ने घर लौटकर जब यह सब बताया, तो परिजन शिकायत दर्ज कराने गए, लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें : Aligarh News : एटीएस ने बांग्लादेशी दंपत्ति को किया गिरफ्तार, दलालों से बनवाया था फर्जी दस्तावेज, जानें पूरा मामला
'दोस्तों ने बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया'
मृतक के मामा विजय कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर की रात गांव के ही विनय कुमार ने बर्थडे पार्टी के बहाने भांजे को अपने घर बुलाया। वहां पहले से मौजूद काजू प्रसाद, आकाश, और सोनल ने उसे निर्वस्त्र कर पीटा, अश्लील हरकतें कीं और उसे बुरी तरह अपमानित किया। 21 दिसंबर को जब बच्चा घर आया, तो उसने पूरी घटना रोते हुए बताई।
ये भी पढ़ें : Basti News : कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, प्रधान पर फर्जी प्रस्ताव बनाने का आरोप, कार्रवाई की मांग की
परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
परिजनों का कहना है कि घटना के बाद जब वे थाने पहुंचे, तो पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। आरोप है कि बाद में आरोपियों ने मृतक को और परेशान किया और उसे थूक चटवाने की कोशिश की, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया। अपमान और सदमे में आकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और न्याय की गुहार लगाई है। घटना ने गांव और जिले में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। प्रशासन पर दबाव है कि मामले में तेजी से कार्रवाई कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाए।
पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार
सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने दो आरोपियों, काजू और आकाश को गिरफ्तार कर लिया है, और अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।