उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सात साल पहले करोड़ों की लागत से बनाए गए पार्क में सरदार पटेल की प्रतिमा का चबूतरा धंसने लगा है। पिछले साल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस पार्क का उद्घाटन किया था
एक साल में धंसने लगी सरदार पटेल की प्रतिमा : अनुप्रिया पटेल ने किया था अनावरण, मामले की जांच के निर्देश
Aug 02, 2024 17:52
Aug 02, 2024 17:52
- एक साल में धंसने लगी सरदार पटेल की प्रतिमा
- अनुप्रिया पटेल ने किया था अनावरण
- मामले की जांच के दिए गए निर्देश
धंसते चबूतरे ने खोली दावों की पोल
योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा करती है, लेकिन बस्ती के सरदार पटेल पार्क में धंसते चबूतरे और टूटते इंटर लॉकिंग ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। पार्क की स्थिति से स्पष्ट हो रहा है कि मानकों की अनदेखी ने सरदार पटेल की प्रतिमा के चबूतरे को असुरक्षित बना दिया है। इस मामले पर प्रशासन को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। अमहटघाट के पास सरदार पटेल पार्क का निर्माण दीनदयाल योजना के तहत तीन करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ था। निर्माण कार्य में लगातार रुकावटों और तकनीकी समस्याओं के चलते पार्क अब भी अधूरा है। लगभग दो करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन पार्क की स्थिति अब भी बदतर है।
अनुप्रिया पचेल ने किया था उद्घाटन
31 अक्टूबर 2023 को पटेल जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और तत्कालीन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने इस पार्क में सरदार पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन किया था। हालांकि, उद्घाटन के बाद भी पार्क की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। निर्माण कार्य में हुई अनियमितताओं और मानकों की अनदेखी ने पार्क को खतरे में डाल दिया है। पार्क में लगे सरदार पटेल की प्रतिमा का चबूतरा धंसने और इंटर लॉकिंग के टूटने की समस्या ने स्थानीय लोगों को परेशान कर दिया है। नगर पालिका परिषद ने कांवड़ मेले के दौरान पार्क की साफ-सफाई की थी, लेकिन इसके बावजूद पार्क की स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
मामले में कार्रवाई की उठी मांग
एडीएम पृथ्वीपाल सिंह ने कहा है कि अगर पार्क में चबूतरा धंसने की पुष्टि होती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बस्ती नगर पालिका परिषद द्वारा सरदार पटेल पार्क में की गई निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। पार्क की वर्तमान स्थिति से स्पष्ट हो रहा है कि निर्माण में भारी भ्रष्टाचार और मानकों की अनदेखी की गई है। अब जनता और स्थानीय नेताओं की मांग है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
Also Read
22 Nov 2024 08:20 PM
संतकबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे ने तीन बच्चों के सिर से उनकी मां का साया छिन गया। पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की हादसे में मौत हो गई... और पढ़ें