उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बुधवार को बड़ी दुर्घटना हो गई। जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर हुए हादसे में तीन साधुओं की मौत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है यह सभी 84 कोसी परिक्रमा कर वापस लौट रहे थे।
बस्ती में बड़ा हादसा : पिकअप की चपेट में आने से 84 कोसी परिक्रमा कर लौट रहे तीन साधुओं की मौत
May 16, 2024 02:28
May 16, 2024 02:28
- जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बे के पास हुआ हादसा
- हादसे में मृत तीन साधुओं में से दो महराजगंज एक अयोध्या के थे निवासी
परशुरामपुर के सिकंदरपुर के पास हुई दुर्घटना
यह दर्दनाक हादसा बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि तीनों साधु विश्वप्रसिद्ध मखौड़ा धाम से 84 कोसी परिक्रमा कर वापस अयोध्या की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा पिकअप वाहन से हुआ है। यह वाहन इन्ही साधुओं के काफिले का ही बताया जा रहा है। हादसे। के तीनों साधु गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या पहुंचाया।
अयोध्या व महराजगंज जिले के थे साधु
अभी तक सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है, उसके अनुसार जिस वाहन से से हादसा हुआ है वह साधुओं के ही काफिले में शामिल थी। अभी हादसे की असल वजह तो सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रही है कि पिकप चालक को झपकी आ गई थी। हादसे में जान गंवाने वाले साधुओं की पहचान राममिलन पाल पुत्र रामखेलावन निवासी भागीपुर थाना इनायतनगर अयोध्या, अच्छेलाल पुत्र गिरिशचंद निवासी डिगुरी थाना पनियरा जिला महराजगंज, रामभजन पाल पुत्र राम अवतार निवासी डिगुरी थाना पनियरा जिला महराजगंज के रूप में हुई है। तीनों साधुओं की उम्र 50 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
हिरासत में चालक, गाड़ी सीज
पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि हादसे में मृत साधुओं के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। उनकी पहचान हो चुकी है। वाहन के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि गाड़ी को सीज कर दिया गया है। मौके पर स्थिति सामान्य बनी हुई है। परिजनों के आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
26 Dec 2024 08:41 PM
अदालत ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बस्ती में कार्यरत अधिशासी अभियंता को प्रबंध निदेशक की ओर से दो इंक्रीमेंट रोकने व परिनिंदा करने तथा चेयरमैन द्वारा बिना जांच प्रक्रिया अपनाते पदावनति कर सहायक अभियंता बनाने के आदेशों को अवैध करार देते हुए रद कर दिया। और पढ़ें