गुरुवार की सुबह दो गाड़ियों से पांच-छह की संख्या में लोग साड़पुर गांव पहुंचे। उनके साथ स्थानीय पुलिस की टीम भी थी। यहां रहने वाले रंजीत भारती उर्फ गोली गांव में ही कृष्णा एग्रो फार्म …
Cbi raids in basti : बस्ती में दोना-पत्तल कारोबारी के घर सीबीआई का छापा, जानें क्या मिला
Mar 21, 2024 15:12
Mar 21, 2024 15:12
दो गाड़ियों से पहुंची सीबीआई टीम
गुरुवार की सुबह दो गाड़ियों से पांच-छह की संख्या में लोग साड़पुर गांव पहुंचे। उनके साथ स्थानीय पुलिस भी टीम भी थी। यहां रहने वाले रंजीत भारती उर्फ गोली गांव में ही कृष्णा एग्रो फार्म चलाते हैं। जिसमें वह दोना पत्तल गिलास आदि बनाते हैं। घर पर रंजीत और उनके परिवार के लोग मौजूद हैं। टीम सभी से पूछताछ कर रही है। उनके मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है।
छत्तीसगढ़ में कारोबारी जा चुका है जेल
रंजीत भारती अक्टूबर 2016 में छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 6 किसानों से करीब साढ़े 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी में दो एंजटों के साथ गिरफ्तार कर कारोबारी को भेजा जा चुका है। छापेमारी को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। अन्य मामले भी खुलने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि, रंजीत कवर्धा जिले के विकरोना गांव में किराए पर रहकर किसानों को सस्ते दामों पर ब्रांडेड कंपनी की दवा देने का झांसा देता था। ऐसा करके छह किसानों से करीब साढे़ 16 लाख रुपये लिए थे और किसानों को दवा भी नहीं दिया था। जिसकी शिकायत होने पर मामला दर्ज हुआ और उसे जेल जाना पड़ा।
Also Read
22 Nov 2024 08:20 PM
संतकबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे ने तीन बच्चों के सिर से उनकी मां का साया छिन गया। पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की हादसे में मौत हो गई... और पढ़ें