ठंड का सितम : बस्ती में शीतलहर की छुट्टी बढ़ी, अब इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल

बस्ती में शीतलहर की छुट्टी बढ़ी, अब इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल
Uttar Pradesh Times | बस्ती।

Jan 15, 2024 11:45

जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कहा कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। बता दें जनवरी में सर्दी ने नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ठंड का आगाज हुआ और नए साल पर जनवरी माह में सर्द मौसम ने लोगों को कंपकंपी छुड़ा दी।

Jan 15, 2024 11:45

Basti News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में इस समय कंपकंपाती वाली ठंड हो रही है। इसी को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी ने स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी हैं। डीएम ने बस्ती में अब 18 जनवरी तक यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 8वीं कक्षा तक के विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए हैं। 

आदेश का कड़ाई से हो पालन
जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कहा कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। बता दें जनवरी में सर्दी ने नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ठंड का आगाज हुआ और नए साल पर जनवरी माह में सर्द मौसम ने लोगों को कंपकंपी छुड़ा दी। न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान भी न्यूनतम स्तर तक पहुंचा।
 

Also Read

बोले- भारत तभी सुरक्षित, जब हिंदू बहुसंख्यक... तिरुपति लड्डू विवाद पर भी रखी बात

4 Oct 2024 06:54 PM

बस्ती बस्ती पहुंचे हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास : बोले- भारत तभी सुरक्षित, जब हिंदू बहुसंख्यक... तिरुपति लड्डू विवाद पर भी रखी बात

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बस्ती पहुंचे। उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। साथ ही तिरुपति के लड्डू विवाद पर भी अपना पक्ष रखा और पढ़ें