Basti News : संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, जानें कब तक चलेगा अभियान

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, जानें कब तक चलेगा अभियान
UPT | डीएम ने अभियान का शुभारंभ किया।

Apr 01, 2024 17:26

यह रैली संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा।

Apr 01, 2024 17:26

Short Highlights
  • एक से 30 अप्रैल तक संचारी रोग व दस से 30 अप्रैल तक चलेगा दस्तक अभियान
  • जिलाधिकारी ने बताया, जनपद के प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर है बुखार के इलाज की व्यवस्था
Basti News : जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने सोमवार को जिला चिकित्सालय में विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान माह का फीता काटकर शुभारम्भ किया। साथ ही जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा।

बुखार के समुचित इलाज की दिलाई शपथ
जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को बुखार के समुचित इलाज की शपथ भी दिलाई। कहा कि दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है या रोग के बाद शारीरिक और मानसिक विकलांगता भी ला सकता है। इसलिए बुखार होने पर तत्काल नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाएं। जनपद के प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर बुखार के समुचित इलाज की व्यवस्था है। इस अवसर पर सभी ने अपने गांव, ब्लॉक, जनपद और प्रदेश को दिमागी बुखारमुक्त करने के लिए संकल्प लिया।

साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने इसकी प्रतिबद्धता दोहराई कि सभी शौचालय का प्रयोग करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखेंगे। यदि कोई बच्चा बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर सीएमओ डॉ. आरएस दुबे, एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार, ईओ नगर पालिका सत्येन्द्र कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी आईए अंसारी, यूनिसेफ के नीलम यादव, डीआईओ डॉ. विनोद कुमार, जिला समन्वयक सचिन कुमार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष एलके पांडेय तथा विभागीय चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also Read

बस्ती में जेल अधीक्षक ने बताया 'पानी से किया टेस्ट', रिपोर्ट आई निगेटिव...

6 Jan 2025 06:26 PM

बस्ती महिला बंदी ने जानबूझकर छिपाई अपनी प्रेग्नेंसी : बस्ती में जेल अधीक्षक ने बताया 'पानी से किया टेस्ट', रिपोर्ट आई निगेटिव...

बस्ती जिला कारागार में एक महिला बंदी के प्रेग्नेंट पाए जाने के बाद जेल प्रशासन के होश उड़ गए हैं। मामला तब सामने आया जब महिला बंदी की मेडिकल जांच की गई और रिपोर्ट में प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई। और पढ़ें