प्रधानमंत्री ने दिसंबर में नमो एप डाउनलोड कराने और विकसित भारत एंबेसडर बनाने का आह्वान किया था। इसी अभियान के तहत पीएम मोदी की ओर से एक्स पर जारी इस सप्ताह की रैंकिंग में हर्रैया विधायक अजय सिंह को देश में विकसित भारत एंबेसडर की टॉप फाइव सूची में शामिल किया गया है।
बड़ी उपलब्धि : हर्रैया विधायक अजय सिंह बने विकसित भारत एंबेसडर, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
Feb 08, 2024 18:18
Feb 08, 2024 18:18
देश में चौथे स्थान पर रहे विधायक अजय सिंह
प्रधानमंत्री ने दिसंबर में नमो एप डाउनलोड कराने और विकसित भारत एंबेसडर बनाने का आह्वान किया था। इसी अभियान के तहत पीएम मोदी की ओर से एक्स पर जारी इस सप्ताह की रैंकिंग में हर्रैया विधायक अजय सिंह को देश में विकसित भारत एंबेसडर की टॉप फाइव सूची में शामिल किया गया है। इस सप्ताह की रिपोर्ट में विधायक अजय सिंह चौथे स्थान पर रहे। इसको लेकर विधायक अजय सिंह सहित सभी टॉप फाइव विकसित भारत एंबेसडर को पीएम मोदी ने बधाई दी है।
विकसित राष्ट्र बनाने में दूंगा पूरा योगदान
विधायक अजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जो मुझे सम्मान दिया है। उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। इस महत्वपूर्ण अभियान में मुझे एंबेसडर चुना गया है। मेरे लिए गर्व की बात है। मैं पूरी ईमानदारी से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अभियान में अपना पूरा योगदान देने का प्रयास करूंगा।
Also Read
20 Jan 2025 02:15 PM
बस्ती के स्टेशन रोड स्थित मैदान में आयोजित वार्षिक जलसे में कोलकाता से आए प्रमुख इस्लामिक विद्वान मौलाना असद इकबाल और मुफ्ती अख्तर हुसैन अलिमी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई... और पढ़ें