Basti News : आउटसोर्सिंग परिचालकों के साथ हुआ भेदभाव तो नपेंगे जिम्मेदार

आउटसोर्सिंग परिचालकों के साथ हुआ भेदभाव तो नपेंगे जिम्मेदार
Uttar Pradesh Times | अधिकारियों को फरमान

Jan 25, 2024 16:33

अब आउटसोर्सिंग परिचालकों के साथ भेदभाव करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए परिवहन निगम मुख्यालय ने सख्त हिदायत देते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Jan 25, 2024 16:33

Short Highlights
  • रोजाना मिल रही शिकायतों पर मुख्यालय में बढ़ी नाराजगी, जारी हुआ फरमान
Basti News (संतोष कुमार तिवारी) : अब आउटसोर्सिंग परिचालकों के साथ भेदभाव करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए परिवहन निगम मुख्यालय ने सख्त हिदायत देते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस नई व्यवस्था से बस्ती डिपो के 33 समेत कुल 263 परिचालकों को सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्यालय में पहुंची शिकायत
परिवहन निगम मुख्यालय में हर कार्य दिवस पर प्रदेश के विभिन्न डिपो से आउटसोर्सिंग परिचालक यानी कि कंडक्टर अपनी शिकायत पहुंचाते हैं। इसी क्रम में कुछ कंडक्टर ने शिकायत दर्ज कराई कि, उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। परिचालकों का आरोप है, कि निगम में तैनात संविदा परिचालकों और निगम के नियमित परिचालकों को ज्यादा ड्यूटी आवंटित की जाती है और मुंहमांगे रूटों पर भेजा जाता है। ताकि अधिक से अधिक किलीमीटर सेवा देकर अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। यही नहीं उनका किलोमीटर न पूरे होने पर जहां वह मासिक पारिश्रमिक व प्रोत्साहन आदि से वंचित रहते हैं, वहीं उनको वेतन भी विलंब से प्राप्त होता है। इस तरह की शिकायतें संविदा परिचालक आए दिन करते रहते हैं।

कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था के तहत लगाई जाए ड्यूटी
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, परिवहन निगम मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक कार्मिक अशोक कुमार ने सभी आरएम व एआरएम को सावधान करते हुए कहा है, कि परिचालकों को ड्यूटी न दिया जाना व भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जाना, किसी भी दशा में उचित नहीं है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है, कि सभी डिपो पर अभी तक मैनुअल ड्यूटी लगाई जा रही है, जबकि यह कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था के तहत होनी चाहिए। अगर व्यवस्था में बदलाव नहीं किया गया और दोबारा शिकायत मिली तो संबंधित व जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। 

बस्ती डिपो में तैनात हैं 261 परिचालक
एआरएम बस्ती डिपो आयुष भटनागर का कहना है कि डिपो में कुल 261 परिचालकों की तैनाती है, जिसमें 28 नियमित व 33 आउटसोर्सिंग के अलावा 200 संविदा परिचालक शामिल हैं। आउटसोर्सिंग परिचालक अधिकृत कंपनी की ओर से तैनात किए गए हैं। वहीं, संविदा परिचालकों के साथ अनुबंध किया जाता है। इस नई व्यवस्था से जब भेदभाव पूर्ण रवैया छोड़कर निष्पक्षता बरती जाएगी, तो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सभी 261 परिचालकों को बराबर ड्यूटी मिलेगी और पारदर्शिता से व्यवस्था भी संचालित होगी। परिवहन निगम के निर्देशों से सभी उपाधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करा दिया गया है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

Also Read

तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया, मचा कोहराम

22 Nov 2024 08:20 PM

संतकबीरनगर सड़क हादसे में महिला की मौत : तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया, मचा कोहराम

संतकबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे ने तीन बच्चों के सिर से उनकी मां का साया छिन गया। पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की हादसे में मौत हो गई... और पढ़ें