बस्ती से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बभनान स्थित नगर पंचायत बाबा बागेश्वर वार्ड में एक युवक ने अपनी पड़ोसी महिला के पेट में चाकू...
बस्ती में घर में घुसकर मारा चाकू : लहूलुहान होकर गिरी महिला, आरोपी युवक गिरफ्तार
Dec 13, 2024 01:26
Dec 13, 2024 01:26
क्या है पूरा मामला...
बाबा बागेश्वर वार्ड का रहने वाले राम अवतार कौशल कबाड़ का काम करते हैं। उनकी 32 वर्षीय पत्नी रजनी कौशल घर पर छोटे बच्चों के साथ मौजूद थीं। तभी पड़ोस में रहने वाला दिलदार अली (25) दौड़ते हुए उनके घर में घुसा और रजनी के पेट में गोश्त काटने वाली छुरी घोंप दी। बच्चों के सामने महिला लहूलुहान होकर तड़पने लगी। इसके बाद दिलदार घर से बाहर निकला और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धार्मिक नारे लगाने लगा। इसी बीच राम अवतार घर पहुंचे, तो उनके भाई कन्हैया ने बताया कि दिलदार ने चाकू मारकर भाग गया है। तब तक हमलावर रेलवे लाइन पार करके फरार हो चुका था। घटना के बाद इलाके में भारी भीड़ जुट गई और लोगों में आक्रोश फैल गया।
ये भी पढ़ें : चार साल बाद फिर सुर्खियों में आया हाथरस रेप केस : पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, प्रशासन पर उठाए सवाल
वारदात की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर दिलदार अली को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष गौर राज कुमार राजभर ने बताया कि दिलदार अली ने पूछताछ में इस वारदात की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई। आरोपी का कहना था कि "मुझे अचानक से नहीं पता क्या हो गया, इस वजह से मैंने चाकू मारा।" महिला और उसके पति से भी पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने भी हमले के कारण के बारे में कुछ नहीं बताया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, अक्षयवट व हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना