दयाशंकर मिश्र का भाजपा के साथ 35 साल का जुड़ाव रहा है, जो अब खत्म हो चुका है। इसके पीछे का दर्द भी उन्होंने साझा किया था। दयाशंकर मिश्र भाजपा जिला कार्यकारिणी में दो बार उपाध्यक्ष और साल 2014 में भाजपा में जिला अध्यक्ष रहे थे। दयाशंकर सिंह अवध विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं।
Lok Sabha Election 2024: बस्ती से दयाशंकर मिश्र बसपा उम्मीदवार घोषित, बीजेपी के 'बागी' को मायावती ने दिया टिकट
Apr 12, 2024 15:57
Apr 12, 2024 15:57
35 साल का भाजपा का सफर खत्म, अब देंगे भाजपा की चुनौती
दयाशंकर मिश्र का भाजपा के साथ 35 साल का जुड़ाव रहा है, जो अब खत्म हो चुका है। इसके पीछे का दर्द भी उन्होंने साझा किया था। दयाशंकर मिश्र भाजपा जिला कार्यकारिणी में दो बार उपाध्यक्ष और साल 2014 में भाजपा में जिला अध्यक्ष रहे थे। दयाशंकर सिंह अवध विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं। हर्रैया तहसील के नारायणपुर गांव के निवासी दयाशंकर मिश्रा ब्राह्मण होने के नाते भी चर्चा में हैं। दयाशंकर मिश्र ने कहा कि वर्ष 2017 में वह विधानसभा का टिकट मांग रहे रहे थे। लेकिन, उन्हें दरकिनार कर दिया गया।
अब त्रिकोणीय मुकाबले की तैयार हो रही पृष्ठभूमिबहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय कर दिये गये हैं। बसपा ने चौथी सूची में कुल 9 उम्मीदवारों की घोषणा की@bspindia @Mayawati #LokSabhaElections2024 #LokSabhaElection #LokSabha2024 #Mayawati #BahujanSamajParty pic.twitter.com/vJhiTAoEQK
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 12, 2024
बस्ती में भाजपा ने तीसरी बार हरीश द्विवेदी पर भरोसा जताया है तो इंडिया गठबंधन ने पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। मगर अब भाजपा से नाता तोड़ बसपा में शामिल दयाशंकर मिश्र के आने से बस्ती में लोकसभा का मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है।
Also Read
22 Nov 2024 08:20 PM
संतकबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे ने तीन बच्चों के सिर से उनकी मां का साया छिन गया। पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की हादसे में मौत हो गई... और पढ़ें