बस्ती जिले के एकडंगी गांव में 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है...
बस्ती में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत : मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, शिकायत के आधार पर कार्रवाई
Oct 25, 2024 13:10
Oct 25, 2024 13:10
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : पत्रकार को जातिगत भेदभाव के आरोपों पर दर्ज FIR में दी अंतरिम सुरक्षा, यूपी सरकार से मांगा जवाब
यह है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम पुनीता उर्फ मोनिका है, जो संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बकौली गांव की निवासी थी। मोनिका की शादी दिसंबर 2018 में मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एकडंगी निवासी राहुल गोंड के साथ हुई थी। राहुल और मोनिका के तीन छोटे बच्चे हैं। चार वर्षीय नित्यम, ढाई वर्षीय लाडो और छह माह की परी।
ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया
मोनिका के ससुराल वालों का कहना है कि बुधवार की रात मोनिका अपने बिस्तर से अचानक नीचे गिर गई और छटपटाने लगी। इस पर परिवार के लोग उसे संतकबीरनगर के जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताकर गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान भोर में लगभग चार बजे मोनिका ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर मोनिका का भाई संदीप मौके पर पहुंचा। संदीप ने अपनी बहन की मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए पति राहुल, देवर धीरज और सोनू, ननद रेखा और सोनी के साथ-साथ सास-ससुर पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया।
शिकायत के आधार पर कार्रवाई
मुंडेरवा थानाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर जांच-पड़ताल की। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल पक्ष ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया, जिससे मामले पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और मृतका के मायके वालों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
4 Nov 2024 08:45 PM
कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर पुलिस को बताया कि उसकी शादी 27 नवंबर 2022 को मनोज कुमार के साथ हुई थी। और पढ़ें