बस्ती के बाढ़ खंड कार्यालय में वेतन के मद में करीब 1 करोड़ रुपये से अधिक का गोलमाल होने का मामला सामने आया है। इस मामले की विभागीय जांच पूरी होने के गोलमाल में कथित रूप से शामिल 5 कर्मचारियों के खिलाफ…
Basti News : बस्ती में बाढ़ खंड में वेतन के नाम पर एक करोड़ का गोलमाल, पांच कर्मियों पर मुकदमा
Jul 27, 2024 18:54
Jul 27, 2024 18:54
- बस्ती के बाढ़ खंड कार्यालय का मामला, विभागीय जांच पूरी होने के बाद दर्ज कराया गया मुकदमा
- जिन पांच कर्मियों पर दर्ज हुआ मुकदमा उन्हें कर दिया गया है निलंबित, वेतन लिपिक भी सस्पेंड
मुकदमा दर्ज होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया।
तीन साल से विभाग में वेतन के नाम पर चल रहे इस खेल का खुलासा
तीन साल से विभाग में वेतन के नाम पर चल रहे इस खेल का खुलासा होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था। अभिलेखों की जांच में पता चला कि खंड में कार्यरत कुल पांच कर्मियों के खाते में वेतन के अतिरिक्त 1,25,41,987 करोड़ रुपये भेजे गए थे। इस रकम में से 1.13 करोड़ रुपये तो सिर्फ दो कर्मचारियों के खाते में भेजा गया था। इन पांचों कर्मियों के साथ वेतन लिपिक को भी निलंबित कर दिया गया।
ऑनलाइन फंड ट्रांसफर में हुआ था खेल
विभागीय जांच में सामने आया कि कार्यालय के अभिलेख में आरोपी कर्मियों का वेतन सही दर्ज किया गया है, जबकि ऑनलाइन फंड ट्रांसफर में यह खेल हुआ था। इस वजह से गोलमाल नहीं पकड़ा जा सका। आरोपी दो कर्मचारियों ने निलंबन से पूर्व ही खाते में आए अधिक वेतन को राजकोष में जमा करा दिया था। इसके बाद से विभाग का फोकस शेष तीन कर्मियों से रिकवरी पर था। बताया जा रहा है कि खेत बेचने से लेकर लोन कराने तक का प्रबंध कर कर्मचारियों ने अतिरिक्त वेतन की रकम को लगभग चुका भी दिया। इंस्पेक्टर कोतवाली विजय दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
15 Oct 2024 03:51 PM
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शिक्षा के नाम पर बदहाली की एक खबर सामने आई है। यहां एक ही कमरे में प्राथमिक स्कूल और दो आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं। इतना ही नहीं, उसी कमरे में एक किचन और स्टोर रूम भी बना हुआ है। और पढ़ें