65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर क्रमशः 5, 10 व 15 प्रतिशत की पेंशनवृद्धि, विधवा पुत्रवधू को पारिवारिक पेंशन का लाभ व तदर्थ सेवाओं में पेंशनरी लाभ समेत कुल 21 समस्याओं के लिए ज्ञापन भेजा गया है...
Basti News : समस्याओं को लेकर पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, सौंपा ज्ञापन
Mar 04, 2024 22:06
Mar 04, 2024 22:06
विधवा पुत्रवधू को पारिवारिक पेंशन का लाभ
संयोजक एसबी लाल ने बताया कि शासन की अध्यक्षता में पेंशनर्स सलाहकार समिति की बैठक कराने, सेवानिवृत्त कार्मिकों की काल्पनिक वेतनवृद्धि, 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर क्रमशः 5, 10 व 15 प्रतिशत की पेंशनवृद्धि, विधवा पुत्रवधू को पारिवारिक पेंशन का लाभ व तदर्थ सेवाओं में पेंशनरी लाभ समेत कुल 21 समस्याओं के लिए ज्ञापन भेजा गया है। इस दौरान इस मौके पर एएन सिंह, आरके सिंह, बीडी पांडेय, बीएन दूबे, आरके सिंह व सदानंद श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या पेंशनर व घटक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Also Read
15 Nov 2024 05:21 PM
बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के कौवा डाड गांव में एक विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। और पढ़ें