Azamgarh News : 6 थानेदारों पर करप्शन से लेकर अपराधियों की मदद करने का आरोप, जांच रिपोर्ट आते ही होगी कार्रवाई

6 थानेदारों पर करप्शन से लेकर अपराधियों की मदद करने का आरोप, जांच रिपोर्ट आते ही होगी कार्रवाई
UPT | पुलिस अधीक्षक कार्यालय आजमगढ़।

Nov 15, 2024 19:06

आजमगढ़ जिले के थानों और पुलिस चौकियों पर तैनात 6 पुलिसकर्मी जांच की जद में है। इन पुलिस कर्मियों पर कभी भी कार्रवाई हो...

Nov 15, 2024 19:06

Short Highlights
  • पुलिस कर्मियों की इंटरनल जांच करा रहे हैं अधिकारी।
  • जांच में दोषी पाए जाने के बाद होगी कार्रवाई।

 

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के थानों और पुलिस चौकियों पर तैनात 6 पुलिसकर्मी जांच की जद में है। इन पुलिस कर्मियों पर कभी भी कार्रवाई हो सकती है। थाना और पुलिस चौकियों पर तैनात इन पुलिस कर्मियों पर करप्शन से लेकर अपराधियों की मदद करने के आरोप की बातें सामने आ रही हैं।



इन थानेदारों और पुलिस चौकियों के प्रभारी की शिकायत प्रदेश के डीजीपी, वाराणसी के एडीजी और आजमगढ़ के डीआईजी से की गई है। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी मामले को संज्ञान में लेते हुए  इन पुलिस कर्मियों की इंटरनल जांच करा रहे हैं। जांच में दोषी पाए जाने के बाद इन पुलिस कार्यों पर कार्रवाई की गाज गिरेगी।

ये भी पढ़ें : अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी : विपक्ष को बताया खान मुबारक और मुख्तार अंसारी की विरासत, कहा- भगवान राम के विरोधी

जिले में दो दिन पहले इसी तरह बिलरियागंज थाने के प्रभारी विनय कुमार सिंह पर भी गाज गिर चुकी है। बिलरियागंज थाने के प्रभारी रहे विनय कुमार सिंह को फर्जी रेप के मामले में जेल भेजने के आरोप में संस्पेंड किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें : UPPSC परीक्षा का समाधान : रिटायर्ड IAS और PCS अधिकारी आयोग के लिए तैयार करेंगे रिपोर्ट, छात्रों के एक गुट का धरना खत्म

जानकारी के मुताबिक, इस मामले की भी शिकायत आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण से हुई थी। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन को सौंपी गई थी। एसपी ग्रामीण की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीआईजी वैभव कृष्ण ने निलंबन की कार्रवाई की थी।

अपराधियों की मदद करने का आरोप
आजमगढ़ जिले के जिन आधा दर्जन से अधिक थानेदारों और चौकी प्रभारी की शिकायत की गई है। उन पर करप्शन से लेकर अपराधियों की मदद करने तक के आरोप हैं। ऐसे में कई पीड़ितों ने मामले में इंसाफ न मिलने के बाद बड़े अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है।जिले से मिलने वाली इन शिकायतों के आधार पर बड़े अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए इंटरनल सोर्स को नामित किया है। जो मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट अपने वरिष्ठ अधिकारी को सौंपेंगे। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी दोषी थानेदारों और चौकी प्रभारियों पर प्रभावी कार्रवाई करेंगे।
जनता की समस्याओं के समाधान करें
आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण ने करीब दो महीने पहले यानी 4 अगस्त 2024 से आजमगढ़ मंडल में वादी दिवस कार्यक्रम शुरू किया है। इस वादी दिवस कार्यक्रम में आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत आने वाले तीनों जिलों के दो स्थानों पर डीआईजी स्वयं उपस्थित होते हैं। इसके साथ ही तीनों जिलों के पुलिस कप्तानों को भी निर्देश दिया गया है कि वह भी वादी दिवस में अपनी सहभागिता करें। इसके साथ ही वादी दिवस पर आने वाली जनता की समस्याओं के समाधान भी करें।

आजमगढ़ मंडल में वादी दिवस का असर कितना पड़ रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन महीने में आईजीआरएस के निस्तारण के मामले में आजमगढ़ मंडल को प्रदेश में पहला स्थान हासिल हो रहा है। इससे समझा जा सकता है कि आजमगढ़ मंडल के तीनों जिलों में डीआईजी वैभव कृष्ण किस तरह की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

Also Read

बलिया में 51 हजार दीपों से जगमगाया श्रीनाथ सरोवर, गंगा आरती और दीपों का दिखा दिव्य नजारा

15 Nov 2024 07:19 PM

बलिया देव दीपावली महोत्सव : बलिया में 51 हजार दीपों से जगमगाया श्रीनाथ सरोवर, गंगा आरती और दीपों का दिखा दिव्य नजारा

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रीनाथ बाबा मठ के सरोवर घाट पर देव दीपावली महोत्सव हुआ। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने गंगा आरती के साथ 51,000 दीप जलाए। छोटी काशी में दीपों से जगमगाया सरोवर, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। और पढ़ें