गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा मोहम्मद साहब के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर बस्ती जिले के मुस्लिम समुदाय में गहरी नाराजगी व्याप्त है।
मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग : बस्ती में मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग
Oct 05, 2024 14:07
Oct 05, 2024 14:07
ये भी पढ़ें : यति नरसिंहानंद के बयान पर बवाल : सिकंदराबाद में ईशा की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव, इंस्पेक्टर घायल
SP के नाम ज्ञापन सौंपा
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक (SP) के नाम एक ज्ञापन सौंपने के लिए पुलिस ऑफिस का रुख किया। इस ज्ञापन को क्षेत्राधिकारी (CO) को सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मोहम्मद साहब पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए।
मो. अब्दुल रब का बयान
ज्ञापन देने के दौरान मो. अब्दुल रब ने कहा, "पूरे हिंदुस्तान का मुसलमान अपने पैगंबर के खिलाफ कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं है। हम मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई किसी भी तरह की अमर्यादित टिप्पणी को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारे पैगंबर के सम्मान के खिलाफ बोलने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।"
AIMIM जिलाध्यक्ष एजाज अहमद खान की नाराजगी
AIMIM के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद खान ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "यह घटना बहुत ही आपत्तिजनक और निंदनीय है। हम लोग धैर्यवान हैं, लेकिन हमारे सब्र की परीक्षा ली जा रही है। यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो देश का माहौल खराब हो सकता है। हम मांग करते हैं कि इस पर तुरंत एक्शन लिया जाए, अन्यथा हम इस आंदोलन को और आगे ले जाने के लिए तैयार हैं।"
प्रदर्शन में प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस विरोध प्रदर्शन में जनाब अली, महताब आलम, मो. शादाब, लतीफ अहमद, शोएब आजम, मो. इरफान, नुरुल हुदा, निसार अहमद, एजाज अहमद, अब्दुल रब, मो. आशिफ, मो. हाफिज आजाद, हाफिज समसुद्दीन, नूर आलम, अंसार अहमद अंसारी, अरशद अली, इम्तियाज अली, अब्बास अली, कमरुद्दीन, सरफराज, फिरोज, बिस्मिल्लाह, मो. अकरम, अजमत अली, मो. अख्तर, कयूम, नौशाद, मोहरअली, इमामुद्दीन समेत कई लोग मौजूद रहे।
माहौल में तनाव
प्रदर्शन के दौरान माहौल में गहरा आक्रोश दिखाई दिया, लेकिन प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों और समाज में शांति और सौहार्द बना रहे।
ये भी पढ़ें : Ghaziabad News : पैगंबर की टिप्पणी को लेकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ भड़का मुस्लिम समाज, डासना पीठ के बाहर देर रात जमा रही भीड़
कार्रवाई की मांग
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो वे अपने विरोध को और तेज करेंगे। समुदाय के लोगों ने यह भी कहा कि उनके धार्मिक आस्थाओं के खिलाफ की गई ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियां समाज में विभाजन और असंतोष पैदा कर सकती हैं। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा की है कि न्यायसंगत कदम उठाए जाएंगे ताकि इस मामले में उचित कार्रवाई हो सके।
Also Read
25 Nov 2024 06:19 PM
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। हिंसा में पांच युवकों की मौत को लेकर कांग्रेस ने सरकार.... और पढ़ें