ट्रेन गिरने से ग्वालियर बरौनी, बरौनी, इंटरसिटी, बंदे भारत सहित कई ट्रेनें बाधित रही। मौके पर पहुंची एसएससी और टीआरडी की टीम ने पेड़ को हटवाया। पेड़ गिरने से इंजन का पेंटोग्राफ टूट गया है ।
बस्ती में रेल हादसा : गोरखपुर से आ रही मालगाड़ी पर गिरा पेड़, ट्रेन में लगी आग, रेलवे ट्रैक बाधित
Aug 18, 2024 13:52
Aug 18, 2024 13:52
Basti : गोरखपुर से बस्ती की ओर जा रही मालगाड़ी पर एक पेड़ गिरा। पेड़ गिरने से लगी आग। मालगाड़ी के चालक ने स्पार्किंग के दौरान कूदकर अपनी जान बचाई। बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र की घटना।@RailMinIndia #bastinews #Gorakhpur #TrainAccident #UttarPradsh pic.twitter.com/NSIAJPxzwv
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) August 18, 2024
सुबह 5.30 बजे से 7 बजकर तीन मिनट तक ट्रैक बाधित
मुंडेरवा में एडवांस सिगनल के पास पोल संख्या 554/33 से 37 के बीच अप ट्रैक पर जा रही मालगाड़ी पर पेड़ गिरने के कारण सुबह 5.30 बजे से 7 बजकर तीन मिनट तक अप ट्रैक बाधित रहा ।
ट्रेन गिरने से ग्वालियर बरौनी, बरौनी, इंटरसिटी, वंदे भारत सहित कई ट्रेनें बाधित रूकी रही। मौके पर पहुंची एसएससी और टीआरडी की टीम ने पेड़ को हटवाया। पेड़ गिरने से इंजन का पेंटोग्राफ टूट गया है ।
टीम में ऋषि देव जेई टीआर डी बस्ती, अमर जीत जेई टीआर डी बस्ती, आदर्श कुमार टेक्नीशियन, प्रमात्मा प्रसाद टेक्नीशियन, राम अधीन,विनीत सिह,हिमांशु, रामचन्द्र पासवान गैंगमैन सहित अन्य लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक को 7.03 पर खाली कराया।
Also Read
22 Nov 2024 08:20 PM
संतकबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे ने तीन बच्चों के सिर से उनकी मां का साया छिन गया। पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की हादसे में मौत हो गई... और पढ़ें