गोरखपुर-संतकबीरनगर सीमा के पास कसरवल इलाके में 26 दिसंबर को पोल्ट्री फॉर्म संचालक की पिकअप पर फायरिंग और 2.67 लाख रुपये की कथित लूट का मामला फर्जी निकला है।
साइड नहीं देने पर की फायरिंग : लूट की कहानी निकली फर्जी, गोरखपुर में दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
Dec 29, 2024 17:53
Dec 29, 2024 17:53
मामले का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी
शनिवार को एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कमलेश सैनी (निवासी कुंदवाबारी, थाना बड़हलगंज, गोरखपुर) और अखिलेश कुमार मिश्र (निवासी वार्ड नंबर आठ, हरिहरपुर, थाना महुली) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 32 बोर का लाइसेंसी रिवाल्वर, छह कारतूस, शस्त्र लाइसेंस, चार मोबाइल फोन और 2000 रुपये बरामद किए। घटना में इस्तेमाल की गई सफारी गाड़ी भी जब्त कर ली गई है।
फायरिंग की वजह, गुस्सा और रंगबाजी
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे सफारी गाड़ी से गोरखपुर लौट रहे थे। रास्ते में सीहापार पुल के पास पिकअप चालक द्वारा साइड न देने पर गुस्से में आकर अखिलेश ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पिकअप पर फायर कर दिया। घटना को लेकर पहले लूट की तहरीर दी गई थी, लेकिन जांच में यह मामला साइड न देने पर फायरिंग का निकला।
केस ट्रांसफर और आगे की कार्रवाई
एसपी ने बताया कि घटना का स्थान गोरखपुर जिले में है। इसलिए केस की विवेचना गोरखपुर पुलिस को ट्रांसफर की जाएगी। पुलिस ने लूट की धाराएं हटाकर प्राणघातक हमला और आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने यात्रियों और वाहन चालकों से सड़क पर संयम और नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
Also Read
31 Dec 2024 02:10 PM
उत्तर भारत में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते बस्ती जिले में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक सभी परिषदीय विद्यालय बंद कर दिए गए हैं। बच्चों में छुट्टियों को लेकर उत्साह है, और वे इन्हें परिवार संग आनंददायक बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। और पढ़ें