संतकबीरनगर के मेंहदावल क्षेत्र में प्रस्तावित कुसम्हा- मंझरिया से बीमापार तक बाईपास निर्माण के कारण विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा...
Sant Kabir Nagar News : सैकड़ों वर्ष पुराने कब्रिस्तान पर बाईपास निर्माण बना रोड़ा, स्थानीय लोग परेशान
Dec 09, 2024 18:57
Dec 09, 2024 18:57
बाईपास बनेगा तो बेघर हो जाएंगे
बाईपास निर्माण को लेकर बीमापार के मकान मालिकों की भी शिकायतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रामप्रसाद, धर्मेंद्र, सुलोचना, संजय जैसे प्रभावित लोग ने डीएम और एसडीएम से मिलकर बाईपास मार्ग को अन्य स्थान से बनाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर बाईपास इसी रास्ते से बनेगा तो वे बेघर हो जाएंगे। शिकायतों के बाद प्रशासन अब जांच करने में जुटा है, जिससे इस योजना के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : बसपा नेता हत्याकांड का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार : गुजरात से लाया जा रहा था 25 हजार का इनामी, डीआईजी से बहन की गुहार
इस मार्ग को संशोधित किया
मेंहदावल क्षेत्र में सड़क जाम की समस्या को हल करने के लिए बाईपास निर्माण का प्रस्ताव आया था। पहले भी, कई मकान इस योजना के रास्ते में थे, हालांकि, विधायक अनिल त्रिपाठी की पहल पर इस मार्ग को संशोधित किया गया। अब नया बाईपास कुसम्हा मंझरिया तिवारी होते हुए बीमापार स्थित बीएमसीटी मार्ग से जुड़ने का प्रस्ताव है। इस मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग करमैनी घाट, पनियरा और बिहार सीमा को जोड़ने का उद्देश्य है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : प्रयागराज में मिलेंगी काशी जैसी सुविधाएं, घाटों पर हाईमास्ट-छतरी और चेंजिंग रूम की व्यवस्था
सैकड़ों वर्ष पुराना कब्रिस्तान प्रभावित
इमलीडीहा के ग्राम प्रधान जनतीरा और अन्य नेताओं ने डीएम, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी और सांसद और विधायक को प्रार्थना पत्र भेजकर बाईपास मार्ग को कब्रिस्तान की भूमि से न गुजरने की मांग की है। उनका कहना है कि इस बाईपास की वजह से इमलीडीहा के मुस्लिम समुदाय का सैकड़ों वर्ष पुराना कब्रिस्तान प्रभावित हो रहा है, जिसमें पूर्वजों की कब्रें हैं।
मामले की गहनता से जांच की जाएगी
एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने इस मामले पर कहा कि इस योजना को लेकर शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन यह एक बड़ी योजना है और संबंधित विभाग को इस पर जानकारी दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और जनता की परेशानियों का समाधान निकाला जाएगा।
Also Read
11 Dec 2024 04:47 PM
सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को बस्ती दौरे पर हैं, जहां वो कर्मा देवी शैक्षिक संस्थान के 15वें वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। सीएम ने कहा कि यह भूमि भगवान राम के जन्म स्थल से जुड़ी हुई है... और पढ़ें