स्कूल की बेंच पर मिली कर्मचारी की लाश : मां का आरोप- प्रबंधक ने काम के बहाने बुलाया था, वैन से घर भेजा शव

मां का आरोप- प्रबंधक ने काम के बहाने बुलाया था, वैन से घर भेजा शव
UPT | AI Generated

Jan 10, 2025 19:34

संतकबीरनगर के मेंहदावल स्थित बीपीटीएस इंटर कॉलेज में काम करने वाले 25 वर्षीय सोनू साहनी का शव शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल के एक कमरे में बेंच पर पाया गया...

Jan 10, 2025 19:34

Sant Kabir Nagar News : संतकबीरनगर के मेंहदावल स्थित बीपीटीएस इंटर कॉलेज में काम करने वाले 25 वर्षीय सोनू साहनी का शव शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल के एक कमरे में बेंच पर पाया गया। मृतक की मां आशा देवी के अनुसार, सुबह 8 बजे स्कूल प्रबंधक सुधीर तिवारी ने कुछ काम का हवाला देकर सोनू को बुलाया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

स्कूल प्रबंधन ने वैन से भेजी लाश
जब मृतक सोनू साहनी की मां आशा देवी स्कूल पहुंचीं, तो उन्होंने अपने बेटे की लाश को बेंच पर रखी हुई पाया। प्रबंधक से इस बारे में सवाल पूछने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इसके बाद, स्कूल प्रबंधन ने मृतक के शव को वैन में लादकर परिजनों को साथ लेकर उनके घर पहुंचाया।



स्कूल में देखभाल का काम करता था सोनू
परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक सोनू साहनी स्कूल की देखभाल का काम करता था और वहीं पर रहता था। परिजनों का कहना है कि हत्या की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस का बयान
थाना प्रभारी राम कृपाल सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा, ताकि मृतक की मौत के सही कारणों का पता चल सके। इसके अलावा, पुलिस ने सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) की जांच की बात कही है।

Also Read

महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनें शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत

10 Jan 2025 07:28 PM

बस्ती रेलवे की बड़ी सौगात : महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनें शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक अहम निर्णय लिया है। 12 से 16 जनवरी तक गोरखपुर से अयोध्या कैंट तक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है... और पढ़ें