Lucknow News : लिवइन में रह रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत, गले पर कसाव के निशान, जांच में जुटी पुलिस

 लिवइन में रह रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत, गले पर कसाव के निशान, जांच में जुटी पुलिस
UPT | लिवइन में रह रहे युवक की संदिग्ध मौत।

Jan 10, 2025 22:41

इंदिरानगर इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक किराए के मकान में एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।

Jan 10, 2025 22:41

Lucknow News : इंदिरानगर इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक किराए के मकान में एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। उसकी सगाई छह फरवरी और शादी 15 फरवरी को होनी थी। मृतक के भाई ने अनहोनी की आशंका जताते हुए युवती से पूछताछ की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी युवक की मौत फांसी लगाने से होने की पुष्टि हुई है।

लिव इन पार्टनर ने दी जानकारी
देहरादून के हरिहरपुर निवासी आशीष मिश्रा (28) इन्दिरानगर के सेक्टर नौ में एक युवती के साथ लिवइन में रह रहे थे। वह फूड डिलीवरी कंपनी में काम करते थे। परिवार के मुताबिक, बृहस्पतिवार शाम आशीष ने अपनी मां विजय लक्ष्मी को फोन कर युवती से शादी न करने की बात कही। रात में युवती ने परिवार को फोन कर बताया कि आशीष की तबीयत बिगड़ गई है और वह उन्हें लोहिया अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। 



गले पर कसाव के निशान
आशीष के गले पर कसाव के निशान थे। ढाई साल पहले आशीष और युवती की मुलाकात हरिद्वार में हुई थी, जिसके बाद दोनों का प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ और वे एक साथ रहने लगे। आशीष के भाई ने बताया कि दोनों की सगाई छह फरवरी को और शादी 15 फरवरी को होनी थी।

कमरे में मृत मिला युवक
इंस्पेक्टर इंदिरानगर के मुताबिक, युवती ने पूछताछ में बताया कि आशीष गमछे से गला कसकर जान देने की बात कह रहे थे। इस बीच वह किचन में चली गई। कुछ देर बाद वह कमरे में आई तो वह मृत हालत में पड़े थे। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read