आज जब एक साथ पांच जनाजे उठे तो कफन में लिपटे मासूम बच्चों को देख लोगों के आंखों में आंसुओं का सैलाब टूट गया। पांच लाशों को कंधे में लादकर कब्रिस्तान की तरफ बढ़ते जनसैलाब में शामिल हर व्यक्ति की आंखों में आंसू थे।
Meerut Mass Murder Case : एक साथ उठे पांच जनाजे, कफन में लिपटे मासूमों बच्चों को देख आंखों से आंसुओं का सैलाब टूटा
Jan 10, 2025 22:13
Jan 10, 2025 22:13
- गमगीन माहौल में पांचों शवों को किया सुपुर्द ए खाक
- सफेद कफन में लिपटे एक मंडप में पहुंचे पांचों शव
- तीन मासूम बच्चों और दंपती के शव देख हर कोई रोया
हर कोई बच्चों की लाश को कंधा देने के लिए तैयार
हर कोई बच्चों की लाश को कंधा देने के लिए तैयार था। समर गार्डन का माहौल काफी गमगीन था। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। कब्रिस्तान पहुंचने के बाद पांचों लाशों को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। लोग गमगीन माहौल में कब्रिस्तान से निकले और अपने घरों को चले गए। लेकिन सबकी नजरों में एक ही सवाल था कि आखिर मासूम बच्चों ने किसी का क्या बिगाड़ा था जो उनको इस बेरहमी तरीके से मारा गया।
मोइन परिवार के साथ हंसी खुशी रह रहा था
सोहेल गार्डन 15 फुटा पर मोइन पुत्र नसीर अपने परिवार के साथ हंसी खुशी रह रहा था। मोइन और उसके परिवार के लिए बुधवार रात मौत की रात बन गई। अज्ञात हत्यारों ने मोइन के हंसते खेलते परिवार की बेरहमी से हत्या कर मौत की नींद सुला दी। मोइन और उसके पूरे परिवार के शव घर में बेड के अंदर मृत अवस्था में मिले।
सफेद चादर में लिपटे तीन मासूम बच्चों और दंपति के शव
आज सफेद चादर में लिपटे तीन मासूम बच्चों और दंपति के शव को देखकर परिजनों की आंखों से आंसुओं सैलाब टूट पड़ा। बच्चों के जनाजे को उठाते समय लोगों के हाथ कांपने लगे। परिजन और मोहल्ले के लोगों ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है। पुलिस ने तीन नामजद सहित कुछ लोगों को हिरासत में ले रखा है।
Also Read
15 Jan 2025 09:30 PM
बुधवार को युवती की हल्दी की रस्म थी। युवती शॉपिंग के बहाने घर ने निकली उसके बाद प्रेमी के साथ कार में घर में ही दोनों ने बिजली बंबा चौकी के पास पहुंचकर जहर खा लिया। और पढ़ें