अदिति ने इस परीक्षा में 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और उन्होंने कॉमर्स संकाय से देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अपने अनुभवों को साझा करते हुए, अदिति ने कहा कि पढ़ाई से ज्यादा आत्मविश्वास महत्वपूर्ण है...
खलीलाबाद की बेटी अदिती छापड़िया ने यूपीएससी में लहराया परचम : देशभर में मिली दूसरी रैंक, हाईस्कूल में रह चुकी हैं इस राज्य की टॉपर
Oct 27, 2024 12:43
Oct 27, 2024 12:43
- अदिति छापड़िया को सिविल सेवा में मिली सफलता
- कॉमर्स संकाय से देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया
- हाईस्कूल में राजस्थान टॉपर रह चुकी हैं
बधाईयों का लगा तांता
बता दें की खलीलाबाद की आदिती छापड़िया, एक प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार से हैं। यह चयन 2023 परीक्षा के लिए जारी की गई दूसरी सूची में हुआ, जिससे परिवार और जिले का नाम रोशन हुआ। अदिती के इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उनके पिता आशीष छापड़िया और मां सीमा छापड़िया को बधाई देने वालों का तांता लगा है। अदिती ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई, दोस्तों और शिक्षकों को दिया है। वर्तमान में, वह सिविल सेवा की तैयारी में जुटी हुई हैं और आईएएस परीक्षा के अगले चांस की तैयारी कर रही हैं।
प्रेरणादायक है आतिदी की कहानी
अदिती की शिक्षा की कहानी भी काफी प्रेरणादायक है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लिटिल फ्लावर स्कूल, गोरखपुर से प्राप्त की और फिर राजस्थान के मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, अजमेर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। हाईस्कूल में उन्होंने राजस्थान में टॉप किया और इंटरमीडिएट में उन्हें आल इंडिया लेवल पर तीसरी रैंक मिली। इसके बाद, अदिती ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली से स्नातक किया और सिविल सेवाओं की तैयारी में जुट गई।
असफला से नहीं मानी हार
जानकारी के अनुसार, अदिती ने 2023 में पहली बार सिविल सेवा परीक्षा दी, लेकिन मेन रिजल्ट में चयन नहीं हो पाया। इसके बावजूद, उन्होंने हार नहीं मानी और 2024 की परीक्षा में शामिल होने की तैयारी की। उन्हें फिर से प्री में सफलता मिली और अब वह मेन्स परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में, उनकी सफलता पर विभिन्न व्यक्तियों ने बधाई दी, जिसमें डा. धर्मेन्द्र, डा. एसबी सिंह, और विवेकानंद वर्मा जैसे लोग शामिल हैं, जिन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ-2025 : निखर-संवर रहे हैं कुंभ नगरी के द्वादश माधव मंदिर, परिसर की दीवारों पर की जा रही सांस्कृतिक पेंटिंग
Also Read
25 Nov 2024 01:51 AM
बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र के जितीपुर गांव में एक व्यक्ति की हत्या के बाद आसपास के इलाकों में भय का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार रात.... और पढ़ें