बदल रही संतकबीरनगर की तस्वीर : जल्द शुरू होगा तीन प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण, बदहाल सड़कों को मिलेगी नई जान

जल्द शुरू होगा तीन प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण, बदहाल सड़कों को मिलेगी नई जान
UPT | डीएम महेंद्र सिंह तंवर

Oct 01, 2024 16:29

10 अक्टूबर तक शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही शहर के पास तीन प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू हो गया है...

Oct 01, 2024 16:29

Short Highlights
  • 10 अक्टूबर तक शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश 
  • शहर की तीन प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य शुरू
  • डीएम ने शासन को भेजा प्रस्ताव
Sant Kabir Nagar News : प्रदेश में शासन ने 10 अक्टूबर तक शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही शहर के पास तीन प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू हो गया है। इनमें मंझरिया-कटका, सरैया दशहरा से बघौली और बड़गो से कुसम्हीडाड़ी-सरही धौरहरा मार्ग शामिल हैं। यह पहल सड़क सुरक्षा और सुगम यातायात को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है।

इतने में होगा निर्माण
जानकारी के अनुसार, इन तीनों सड़कों के चौड़ीकरण पर कुल एक करोड़ 15 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे और इनकी कुल लंबाई 26 किलोमीटर है। जिला प्रशासन ने संबंधित शासन को प्रस्ताव भेज दिया है और जल्द ही इस पर स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। सड़कें चौड़ी होने से आवागमन में सुविधा होगी और स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी।



कटका मार्ग की स्थिति बेहद खराब
दरअसल, हाल के दिनों में बारिश और अन्य कारणों से अधिकतर सड़कें जर्जर हो गई हैं। विशेष रूप से मंझरिया से कटका मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है, जहां जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इससे स्थानीय लोगों को यात्रा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और बड़े वाहनों के गुजरने से दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है। इसी तरह, सरैया दशहरा से बघौली मार्ग भी बदहाल हो गया है। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को सड़क पर बने गड्ढों से जूझना पड़ रहा है। इसके अलावा, बड़गो से कुसम्हीडाड़ी होकर धौरहरा को जोड़ने वाली सड़क भी गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।

प्रशासन ने शुरू की तैयारी
ऐसे में प्रशासन ने इन सड़कों के चौड़ीकरण की तैयारी शुरू कर दी है और स्वीकृति मिलने पर कार्य तुरंत प्रारंभ किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य सड़कों की गुणवत्ता में सुधार लाना है, ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर यात्रा अनुभव मिल सके। सड़क चौड़ीकरण के बाद सफर में आसानी होने की उम्मीद है। 

जल्द मिलेगी स्वीकृति- डीएम
प्रशासन ने जिन तीन सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया है, वे सभी महत्वपूर्ण हैं। स्थानीय निवासी अशोक चौधरी और राहुल ने बताया कि सड़कें चौड़ी होने से यात्रा आसान हो जाएगी, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आएगा। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जल्द ही स्वीकृति मिलने की आशा है, जिससे स्थानीय लोगों को सहूलियत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- अमरोहा के स्कूल में प्रिंसिपल ने की आत्महत्या : कार्यालय में फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में बताई वजह

Also Read

रेत पर धूप का आनंद लेते दिखा घड़ियाल,सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़

1 Oct 2024 06:06 PM

बस्ती Basti News : रेत पर धूप का आनंद लेते दिखा घड़ियाल,सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़

 बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र की सरयू नदी में इन दिनों रेत पर धूप का आनंद लेते घड़ियालों का नजारा चर्चा का विषय बना हुआ है। बिसुदसपुर गांव के पास घड़ियालों... और पढ़ें