सर्दियों से पहले यातायात व्यवस्था पर फोकस : डीएम ने हाईवे पर सुधार के लिए दिए निर्देश, सिग्नल लाइटों को भी किया जाएगा दुरुस्त

डीएम ने हाईवे पर सुधार के लिए दिए निर्देश, सिग्नल लाइटों को भी किया जाएगा दुरुस्त
UPT | डीएम महेंद्र सिंह तंवर

Oct 03, 2024 14:42

सिग्नल की लाइटों की मरम्मत और जेब्रा क्रॉसिंग तथा पट्टी को फिर से बनाने का भी कार्य किया जाएगा। इससे सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो...

Oct 03, 2024 14:42

Short Highlights
  • ठंड में यातायात की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट
  • हाईवे पर अवैध कटों को बंद कराने के निर्देश
  • सिग्नल लाइटों की होगी मरम्मत
Sant Kabir Nagar News : ठंड का मौसम नजदीक है और प्रशासन ने इसकी तैयारियों में जुट गया है। प्राशासन की ओर से हाईवे पर बने अवैध कटों को बंद कराने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, सिग्नल की लाइटों की मरम्मत और जेब्रा क्रॉसिंग तथा पट्टी को फिर से बनाने का भी कार्य किया जाएगा। इससे सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हाल ही में हुई बैठक में डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने इन कार्यों की शुरुआत के निर्देश दिए हैं।

सड़कों पर कई जगह बने गड्ढे
हालांकि, हाईवे की सड़क की स्थिति चिंताजनक है। कई जगहों पर गड्ढे बन गए हैं, जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। शासन ने निर्देशित किया है कि 10 अक्तूबर तक इन गड्ढों को भरने का कार्य पूरा किया जाए, लेकिन अभी तक यह कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसके चलते यातायात में अड़चनें उत्पन्न हो रही हैं।



अवैध कटों को बंद करने के निर्देश
इस दौरान, डीएम ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एनएचआई और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। डीएम ने बताया कि ठंड के मौसम में कोहरा भी बढ़ जाएगा, इसलिए समय रहते सभी तैयारियों को पूरा करना आवश्यक है। उन्होंने अवैध कटों को बंद करने के निर्देश भी दिए ताकि लोग और पशु सीधे सड़क पर न आ सकें।

हादसों को रोकने के लिए उठाया जा रहा कदम
अवैध कटों का निर्माण मुख्य रूप से हाईवे पर स्थित बूधा, भुवरियां, सरैया, डीघा और मगहर दुर्गा मंदिर के आसपास हुआ है। ये कट दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ाते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि इन अवैध कटों को बंद कर दिया जाए, तो हादसों की संख्या में कमी आएगी। हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों ने इस समस्या की गंभीरता पर ध्यान आकर्षित किया है।

ये भी पढ़ें- बदल रही संतकबीरनगर की तस्वीर : जल्द शुरू होगा तीन प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण, बदहाल सड़कों को मिलेगी नई जान

शहर के तीन प्रमुख सड़कों का हो रहा चौड़ीकरण
डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि अवैध कटों को बंद करने और सिग्नल लाइटों को दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन कार्यों को जल्द ही अंजाम दिया जाएगा ताकि आने वाले ठंड के मौसम में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बता दें कि हाल ही में शहर के पास तीन प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू हो गया है। इनमें मंझरिया-कटका, सरैया दशहरा से बघौली और बड़गो से कुसम्हीडाड़ी-सरही धौरहरा मार्ग शामिल हैं। यह पहल सड़क सुरक्षा और सुगम यातायात को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है।

ये भी पढे़ं- नवरात्र पर परिवहन निगम का तोहफा : अकबरपुर-विंध्याचल रूट पर चलाई जाएंगी पांच नई बसें, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

Also Read

फीस न देने पर बच्चों को धूप में बिठाने वाले स्कूल पर गिरी गाज, होगा सील

3 Oct 2024 04:11 PM

सिद्धार्थनगर सिद्धार्थनगर मामले में बड़ा अपडेट : फीस न देने पर बच्चों को धूप में बिठाने वाले स्कूल पर गिरी गाज, होगा सील

प्रशासन की ओर से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दो सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, इटवा थाने में विद्यालय संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा... और पढ़ें