अतिक्रमण के दायरे में था कोतवाली : सिद्धार्थनगर में पुलिस स्टेशन पर चला बुल्डोजर,  एडीएम और सीओ में कहासुनी का वीडियो वायरल

सिद्धार्थनगर में पुलिस स्टेशन पर चला बुल्डोजर,  एडीएम और सीओ में कहासुनी का वीडियो वायरल
UPT | सिद्धार्थनगर में पुलिस स्टेशन पर चला बुल्डोजर।

Aug 27, 2024 01:26

सीओ सदर अरुण कांत सिंह का कहना था कि पहले तहसील की बाउंड्री टूटेगी, उसके बाद थाने की। इतना ही नहीं, सिद्धार्थनगर थाने के प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने एसडीएम से बाउंड्री वॉल को तोड़ने को लिख कर देने की मांग की। इस दौरान अधिकारियों में काफी बहस हुई।

Aug 27, 2024 01:26

Siddharth Nagar News : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एसडीएम और सीओ बीच कहासुनी का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल खजुरिया रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा था। इसी अतिक्रमण अभियान की जद में कोतवाली की बाउंड्री भी आ गई। जब अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में सदर थाने की बाउंड्री को तोड़ने के लिए टीम पहुंची तो अफसरों के साथ नोकझोंक हुई। 

सीओ सदर अरुण कांत सिंह का कहना था कि पहले तहसील की बाउंड्री टूटेगी, उसके बाद थाने की। इतना ही नहीं, सिद्धार्थनगर थाने के प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने एसडीएम से बाउंड्री वॉल को तोड़ने को लिख कर देने की मांग की। इस दौरान अधिकारियों में काफी बहस हुई।
थाने की बाउंड्री भी तोड़ी
इस दौरान अपर जिलाधिकारी उमाशंकर और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आदि भी मौजूद रहे। इस नोकझोंक के दौरान काफी देर तक जेसीबी खड़ी रही। बाद में एसडीएम सदर तहसील की बाउंड्री तोड़ने के लिए राजी हो गए और तहसील की बाउंड्री तोड़ने के बाद थाने की बाउंड्री भी तोड़ी गई।

53 पक्के अतिक्रमण हटाए गए
नगर पालिका में अतिक्रमण हटाओ अभियान जिलाधिकारी के निर्देश पर चल रहा है। इसी क्रम में शहर के खजुरिया रोड पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलवा कर 53 पक्के अतिक्रमण हटा दिए। प्रशासन ने अतिक्रमण वाली जगह को पहले ही चिह्नित किया था।



सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि पुलिस अफसर के साथ एक टीम सड़क पर खड़ी है। उनके साथ दो अफसर बहस करते दिखाई दे रहे हैं। तब पुलिस का कहना था कि सर आप लिखकर दे दीजिए पूरी बात, हम वही करेंगे। इस बहस के दौरान जेसीबी सड़क पर खड़ी रहती है। 

Also Read

घर में बिजली का कनेक्शन तक नहीं, लेकिन थमा गए 1.80 लाख का बिल

7 Sep 2024 05:04 PM

बस्ती विद्युत विभाग की घनघोर लापरवाही : घर में बिजली का कनेक्शन तक नहीं, लेकिन थमा गए 1.80 लाख का बिल

ताजा मामला बस्ती जिले का है, जहां एक दिव्यांग व्यक्ति को विभाग ने 1.8 लाख रुपये का बिल भेज दिया। व्यक्ति का कहना है कि उसके घर में आज तक एक बल्ब भी नहीं जला है और पढ़ें