सिद्धार्थनगर जिले के बांसी के खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) अखिलेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे के आदेश पर की गई है।
सिद्धार्थनगर में गिरफ्तार शिक्षा अधिकारी निलंबित : सरकारी स्कूल की किताबें बेचने का आरोप, खेसरा BEO संभालेंगे अतिरिक्त प्रभार
Dec 06, 2024 17:49
Dec 06, 2024 17:49
किताबों की अवैध बिक्री का मामला
पिछले साल 15 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर के बीआरसी बांसी से बच्चों को निशुल्क मिलने वाली किताबों को अवैध रूप से कबाड़ी की दुकान पर बेचे जाने का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद पुलिस ने दो कबाड़ियों और शिक्षा विभाग के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक नाम अखिलेश कुमार सिंह का भी था। यह घटना जिले में हलचल का कारण बनी और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए थे।
अखिलेश कुमार सिंह की गिरफ्तारी
29 नवंबर 2024 को पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद खंड शिक्षा अधिकारी बांसी अखिलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। उन्हें कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्या 201/2024 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और फिर जेल भेज दिया। इस गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का बयान
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने इस मामले पर कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी बांसी अखिलेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है और खेसरा के खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार सिंह को बांसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनका कहना था कि सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की विघ्नता न हो, इसके लिए यह कदम उठाया गया है।
Also Read
12 Dec 2024 12:17 PM
संतकबीरनगर जिले का बीएमसीटी मार्ग अब राहगीरों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग बन चुका है, जो यातायात के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा है... और पढ़ें