गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बीएसए ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी सांसद जगदंबिका पाल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पांच चरण का चुनाव समाप्त हो गया है। इसमें 310 सीट भाजपा पा चुकी है।
डुमरियागंज में शाह : गृह मंत्री बोले- 4 जून के बाद विदेश में छुट्टियां बिताएंगे 'शहजादे', पहले से बुक हो चुके हैं टिकट
May 23, 2024 15:07
May 23, 2024 15:07
इंडी का सूपड़ा साफ हो गया
गृह मंत्री ने कहा, 'वे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) जानते हैं कि पांच चरणों के चुनाव में भाजपा पहले ही 310 सीटें जीत चुकी है और बाकी दो चरणों में 400 का आंकड़ा पार कर जाएगी। इंडी का सूपड़ा साफ हो गया है। राहुल जी सुन लो इस बार 40 सीट नहीं पा रहे हैं। सपा को तो 4 सीट भी नहीं मिलेगी।'
हम यहीं जिएंगे, यहीं मरेंगेडुमरियागंज (उत्तर प्रदेश) की जनसभा में दूर-दूर तक दिख रहा यह जनसैलाब मोदी जी पर जनता के भरोसे का परिचायक है। जनसभा से लाइव...
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 23, 2024
https://t.co/K2w8oRaksD
यहां एक रैली में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि हम कहां जाएंगे - यहीं जिएंगे, यहीं मरेंगे। थाइलैंड, बैंकाक जाने वाले राहुल बाबा हैं तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 23 साल में एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है। उन्होंने कहा-'अब आप अंतर जानते हैं।'
इंडिया ब्लॉक भ्रष्ट तत्वों का जमावड़ा
उन्होंने आगे कहा कि इंडिया ब्लॉक भ्रष्ट तत्वों का जमावड़ा है, जिन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया है। लेकिन पीएम मोदी के चरित्र पर कोई दाग नहीं है।'मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने सेना में 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग को पूरा किया है।
योगी सरकार में प्रदेश अपराधी मुक्त
उन्होंने कहा,'समाजवादी शासन के दौरान अपराधी जबरन वसूली, जमीन पर कब्जा, अपहरण आदि में लिप्त थे। लेकिन जब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार सत्ता में आई, तो उन्होंने ऐसे सभी तत्वों को उलट दिया। आज पूरा उत्तर प्रदेश अपराधी मुक्त हो गया है।'
मुसलमानों के कोटा में कोई कटौती नहीं
आरक्षण मुद्दे का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल हाई कोर्ट पहले ही अवैध तरीके से दिए गए आरक्षण को रद्द कर चुका है। उन्होंने कहा-'मैं आपसे वादा करता हूं कि एससी/एसटी, ओबीसी और मुसलमानों के कोटा में कोई कटौती नहीं होगी। यह भारत के सदस्य हैं जो अपने वोट बैंक को खुश करना चाहते हैं।'
गृह मंत्री अमित शाह ने क्षेत्र के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि भाजपा सरकार बौद्ध सर्किट को विकसित करने के लिए काम कर रही है।
Also Read
22 Nov 2024 08:20 PM
संतकबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे ने तीन बच्चों के सिर से उनकी मां का साया छिन गया। पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की हादसे में मौत हो गई... और पढ़ें