डुमरियागंज में शाह : गृह मंत्री बोले- 4 जून के बाद विदेश में छुट्टियां बिताएंगे 'शहजादे', पहले से बुक हो चुके हैं टिकट

गृह मंत्री बोले- 4 जून के बाद विदेश में छुट्टियां बिताएंगे 'शहजादे', पहले से बुक हो चुके हैं टिकट
UPT | डुमरियागंज में शाह की रैली

May 23, 2024 15:07

गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बीएसए ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी सांसद जगदंबिका पाल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पांच चरण का चुनाव समाप्त हो गया है। इसमें 310 सीट भाजपा पा चुकी है।

May 23, 2024 15:07

Domariyaganj News : डुमरियागंज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि दो 'शहजादे' राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने पहले ही विदेश में अपनी 'छुट्टियों' के लिए टिकट बुक कर लिया है क्योंकि वे यहां गर्मी से बचना चाहते हैं। 

इंडी का सूपड़ा साफ हो गया 
गृह मंत्री ने कहा, 'वे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) जानते हैं कि पांच चरणों के चुनाव में भाजपा पहले ही 310 सीटें जीत चुकी है और बाकी दो चरणों में 400 का आंकड़ा पार कर जाएगी। इंडी का सूपड़ा साफ हो गया है। राहुल जी सुन लो इस बार 40 सीट नहीं पा रहे हैं। सपा को तो 4 सीट भी नहीं मिलेगी।'
  हम यहीं जिएंगे, यहीं मरेंगे
यहां एक रैली में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि हम कहां जाएंगे - यहीं जिएंगे, यहीं मरेंगे। थाइलैंड, बैंकाक जाने वाले राहुल बाबा हैं तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 23 साल में एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है। उन्होंने कहा-'अब आप अंतर जानते हैं।' 

इंडिया ब्लॉक भ्रष्ट तत्वों का जमावड़ा 
उन्होंने आगे कहा कि इंडिया ब्लॉक भ्रष्ट तत्वों का जमावड़ा है, जिन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया है। लेकिन पीएम मोदी के चरित्र पर कोई दाग नहीं है।'मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने सेना में 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग को पूरा किया है।

योगी सरकार में प्रदेश अपराधी मुक्त 
उन्होंने कहा,'समाजवादी शासन के दौरान अपराधी जबरन वसूली, जमीन पर कब्जा, अपहरण आदि में लिप्त थे। लेकिन जब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार सत्ता में आई, तो उन्होंने ऐसे सभी तत्वों को उलट दिया। आज पूरा उत्तर प्रदेश अपराधी मुक्त हो गया है।'

मुसलमानों के कोटा में कोई कटौती नहीं
आरक्षण मुद्दे का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल हाई कोर्ट पहले ही अवैध तरीके से दिए गए आरक्षण को रद्द कर चुका है। उन्होंने कहा-'मैं आपसे वादा करता हूं कि एससी/एसटी, ओबीसी और मुसलमानों के कोटा में कोई कटौती नहीं होगी। यह भारत के सदस्य हैं जो अपने वोट बैंक को खुश करना चाहते हैं।'
गृह मंत्री अमित शाह ने क्षेत्र के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि भाजपा सरकार बौद्ध सर्किट को विकसित करने के लिए काम कर रही है।

Also Read

बस्ती में पेड़ से लटका मिला ट्रेलर चालक का शव, राजस्थान का था रहने वाला

5 Jul 2024 12:16 PM

बस्ती Basti News: बस्ती में पेड़ से लटका मिला ट्रेलर चालक का शव, राजस्थान का था रहने वाला

बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में संसारीपुर खैरीओझा गांव के पास गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के किनारे एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है। उसकी पहचान हो गई है। वह ट्रेलर चालक था और मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था। और पढ़ें