पुजारी ने खुद तोड़ी भगवान की मूर्ति : दो मुस्लिम युवकों को फंसाया, सांप्रदायिक तनाव फैलाया की रची साजिश

दो मुस्लिम युवकों को फंसाया, सांप्रदायिक तनाव फैलाया की रची साजिश
UPT | पुजारी ने खुद तोड़ी भगवान की मूर्ति।

Jul 19, 2024 00:50

तौलिहवा गांव में स्थित एक मंदिर के पुजारी क्रिचराम ने खुद ही भगवान गणेश की मूर्ति तोड़ दी और फिर इसका आरोप दो मुस्लिम युवकों पर लगा दिया। 

Jul 19, 2024 00:50

Siddharthnagar News : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुजारी ने सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए एक गंभीर षड्यंत्र रचा। कठेला समयमाता थाना क्षेत्र के तौलिहवा गांव में स्थित एक मंदिर के पुजारी क्रिचराम ने खुद ही भगवान गणेश की मूर्ति तोड़ दी और फिर इसका आरोप दो मुस्लिम युवकों पर लगा दिया। 
  ऐसे हुआ घटना का खुलासा
घटना का खुलासा तब हुआ जब पुजारी क्रिचराम ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि गांव के दो मुस्लिम युवक, मन्नान और सोनू, ने मंदिर में रखी गणेश की प्रतिमा को तोड़ दिया है। इस गंभीर आरोप पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी दकवेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ, घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान, अधिकारियों को पता चला कि घटना के समय मंदिर के पास कुछ बच्चे मौजूद थे। इन बच्चों से पूछताछ करने पर पता चला कि मूर्ति को खुद पुजारी ने ही तोड़ा था।



पुजारी ने क्यों तोड़ी थी मूर्ति?
बच्चों के इस खुलासे के बाद, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पुजारी क्रिचराम से कड़ी पूछताछ की। दबाव में आकर पुजारी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसका मन्नान और सोनू से पुराना विवाद चल रहा था, और इसी कारण उसने उन्हें फंसाने के लिए यह षड्यंत्र रचा था। पुजारी ने स्वयं मूर्ति तोड़ी और फिर इन दोनों युवकों पर आरोप लगा दिया, ताकि उन्हें कानूनी मुसीबत में फंसाया जा सके। यह घटना दर्शाती है कि कैसे व्यक्तिगत द्वेष और बदले की भावना समाज में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकती है।

Also Read

सीओ बोले- बाकी की तलाश जारी, लगातार की जा रही छापेमारी

8 Sep 2024 12:14 AM

बस्ती अधिवक्ता अपहरण कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार : सीओ बोले- बाकी की तलाश जारी, लगातार की जा रही छापेमारी

बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में अधिवक्ता के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस अपहरण कांड के मुख्य आरोपी राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है। और पढ़ें