उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. राजा गणपति आर ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के दौरान कोतवाल को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोतवाल थाना सही तरीके से नहीं चला पा रहे हैं...
डीएम ने कोतवाल को लगाई फटकार : पांच दिन तक मुकदमा दर्ज न करने पर भड़के, कहा- थाना नहीं चला सकते तो...
Nov 10, 2024 16:34
Nov 10, 2024 16:34
इस मामले में लगी फटकार
लोटन कोतवाली क्षेत्र के खखरा बुजुर्ग गांव के एक व्यक्ति पर बंजर जमीन पर कब्जा कर छप्पर बनाने का आरोप लगाते हुए करमहा गांव के दिनेश और अन्य लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायती पत्र दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने हल्का लेखपाल को आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश दिया। हालांकि, कोतवाल ने इस निर्देश का पालन नहीं किया और मामला दर्ज नहीं किया गया, जिससे डीएम नाराज़ हो गए।
'4 घंटे में केस दर्ज करो'
डीएम ने कोतवाल को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि वे थाना नहीं चला सकते तो उन्हें लाइन में भेज दिया जाए। साथ ही, एसडीएम डॉ. ललित कुमार को निर्देशित किया कि वे चार बजे तक केस दर्ज कराकर उन्हें सूचना दें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर कोतवाल मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करते हैं, तो उनका ख्याल रखा जाएगा। इसके अलावा, मुड़िली गांव से एक दिव्यांग व्यक्ति ने डीएम को शिकायत दी कि मंदिर जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर बैठे हैं। डीएम ने इस मामले में बीडीओ को फोन कर दो दिन के अंदर पुलिस बल के साथ कब्जा हटवाने और रास्ता साफ करने का आदेश दिया।
लापरवाही के चलते लेखपाल निलंबित
वहीं नौगढ़ तहसील क्षेत्र में लापरवाही के चलते एक राजस्व निरीक्षक और एक लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्र ने बताया कि राजस्व निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव को लंबित पत्रावलियों के निस्तारण में लापरवाही के मामले में निलंबित किया गया है। वहीं, लोटन के खखरा बुजुर्ग के लेखपाल अखिलेश यादव को सरकारी भूमि के संरक्षण, आईजीआरएस, तहसील दिवस और संपूर्ण समाधान दिवस में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवाओं से निलंबित किया गया है।
पीड़ित युवती भी पहुंची
लोटन कोतवाली क्षेत्र में थाना समाधान दिवस पर एक युवती अपनी मां के साथ डीएम के पास पहुंची और उसने एक गंभीर मामला उठाया। युवती ने बताया कि जब उसकी मां खेत में गई हुई थी, वह घर पर अकेली थी और इसी दौरान किसी युवक ने उसके साथ रेप किया। युवती के आरोप को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एसएचओ को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यह समाधान दिवस लोटन कोतवाली में अब तक का सबसे व्यस्त दिन रहा। इस बार 36 शिकायतें आईं, जबकि सामान्यत 13 शिकायतें ही आती थीं। डीएम के आने से फरियादियों की लंबी कतार लग गई और रिकॉर्ड संख्या में मामलों का समाधान किया गया।
Also Read
22 Nov 2024 08:20 PM
संतकबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे ने तीन बच्चों के सिर से उनकी मां का साया छिन गया। पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की हादसे में मौत हो गई... और पढ़ें