सिद्धार्थनगर के श्रद्धालुओं को राहत : कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, गोंडा-अयोध्या रूट पर 7 फेरे

कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, गोंडा-अयोध्या रूट पर 7 फेरे
UPT | Indian Railway

Nov 10, 2024 12:59

आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या धाम में होने वाले मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है...

Nov 10, 2024 12:59

Short Highlights
  • अयोध्या मेले के लिए रेलवे की पहल
  • गोंडा से अयोध्या धाम तक चलेगी मेला स्पेशल
  • 6 कोच वाली डेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन
Siddarthnagar News : सिद्धार्थनगर रेलवे प्रशासन ने आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या धाम में होने वाले मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इस सेवा के तहत 05078/05077 गोण्डा-अयोध्या धाम-गोंडा मेला विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा, जो गोंडा से 9 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक और अयोध्या धाम से 10 नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक चलेगी। इस ट्रेन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करना है, खासकर उन यात्रियों के लिए जो सिद्धार्थनगर से अयोध्या की यात्रा करना चाहते हैं।

पहले से चल रही हैं सात जोड़ी ट्रेनें
इस विशेष गाड़ी के माध्यम से, सिद्धार्थनगर से यात्रा करने वाले लोग गोंडा तक ट्रेन से पहुंच सकेंगे और वहां से अयोध्या के लिए जाने वाली ट्रेन पकड़ सकते हैं। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक डीके उपाध्याय ने इस सेवा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले से गोंडा जाने के लिए सात जोड़ी ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं, जिससे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अधिक यात्रियों को राहत मिलेगी। 



इन रास्तों से होकर गुजरेगी ट्रेन
मेला विशेष गाड़ी की पहली यात्रा 05078 गोण्डा-अयोध्या धाम से गोंडा स्टेशन से रात 21:47 बजे शुरू होगी। यह गाड़ी रास्ते में बरूआचक, मोतीगंज, झिलाही, मनकापुर, टिकरी, नवाबगंज, कटरा और रामघाट हाल्ट जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी और अयोध्या धाम रात 12:00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में डेमू के छह कोच लगाए गए हैं, जो यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगे। 

यात्रियों को मिलेगी राहत
वापसी यात्रा के लिए 05077 अयोध्या धाम-गोंडा मेला विशेष गाड़ी अयोध्या धाम से रात 12:45 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी रामघाट हाल्ट, कटरा, नवाबगंज गोंडा, टिकरी, मनकापुर, झिलाही, मोतीगंज और बरूआचक होते हुए गोंडा 03:25 बजे पहुंचेगी। इस सेवा के संचालन से विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी जो कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या धाम दर्शन के लिए आना चाहते हैं। 

यात्रियों को यात्रा में सहूलियत-स्टेशन अधीक्षक
डीके उपाध्याय ने कहा कि इस विशेष ट्रेन सेवा के जरिए जिले के यात्रियों को गोंडा और अयोध्या की यात्रा में सहूलियत होगी, जिससे मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी आएगी और उन्हें बेहतर यात्रा अनुभव प्राप्त होगा। कुल मिलाकर, यह विशेष ट्रेन सेवा कार्तिक पूर्णिमा के दौरान यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी।

ये भी पढ़ें- बखिरा पक्षी विहार बना सारस अभ्यारण : विकास के लिए शासन को भेजा करोड़ों का प्रस्ताव, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Also Read

तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया, मचा कोहराम

22 Nov 2024 08:20 PM

संतकबीरनगर सड़क हादसे में महिला की मौत : तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया, मचा कोहराम

संतकबीर नगर के बेलहर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे ने तीन बच्चों के सिर से उनकी मां का साया छिन गया। पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की हादसे में मौत हो गई... और पढ़ें