Siddharthnagar News : संपत्ति की वसीयत कराने के लिए नाती ने की नानी की हत्या, परिजनों ने लगाया ये आरोप

संपत्ति की वसीयत कराने के लिए नाती ने की नानी की हत्या, परिजनों ने लगाया ये आरोप
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Oct 20, 2024 18:18

जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पंडिया गांव की रहने वाली राधिका देवी (65 वर्ष), पत्नी स्व. रमाकांत पाण्डेय की शुक्रवार को बस्ती सदर के अमुरतहिया रौता...

Oct 20, 2024 18:18

Siddharthnagar News : जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पंडिया गांव की रहने वाली राधिका देवी (65 वर्ष), पत्नी स्व. रमाकांत पाण्डेय की शुक्रवार को बस्ती सदर के अमुरतहिया रौता में मौत के घाट उतार दी गई। मृतका की करोड़ों की चल-अचल संपत्ति उसके नाती (पुत्री का बेटा) माता प्रसाद पाठक ने अपने नाम वसीयत करा ली थी। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले यानी 16 अक्टूबर को सेवा-सत्कार करने के बहाने वह राधिका देवी को बस्ती ले गया था। शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे पंडिया गांव का रहने वाला चंद्र किशोर पाण्डेय को माता प्रसाद ने फोन पर नानी की मौत की सूचना दी, उन्होंने कहा कि  वह फिसलकर गिर गईं और उनकी मौत हो गई।



राधिका देवी की मौत की सूचना पर बस्ती पहुंचे परिजनों ने शव को लेकर पंडिया गांव पहुंच गए। जब उन्होंने शव के सिर पर गंभीर चोटें देखीं, तो हत्या की आशंका जताई। इसके बाद उसने इसकी सूचना तुरंत त्रिलोकपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में किशोरी का अपहरण : तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की कार बरामद

हत्या का लगाया आरोप
धारादार तहरीर में मृतका के देवर परागदत्त पाण्डेय और भतीजे शिवाजी पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि मृतका की सड़क किनारे साढ़े चार बीघा जमीन है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक है, उस जमीन को नाती माता प्रसाद पाठक ने अपने नाम करा लिया था। बुधवार को वह राधिका देवी को सेवा के बहाने बस्ती ले गया और शुक्रवार को उनकी मौत की सूचना दी। जब परिजन बस्ती पहुंचे, तो अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। शव को देखने पर लगा कि किसी भारी और कठोर वस्तु, जैसे ईंट, पत्थर, लोहे की रॉड या धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज के केपी ट्रस्ट में विवाद छिड़ा : डॉ. सुशील सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, जानें क्या है मामला

 आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
त्रिलोकपुर थाना प्रभारी और सीओ सतीश चंद्र पाण्डेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि घटना का स्थल बस्ती है, इसलिए शव को पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

मुनाफे के चक्कर में मिलाया केमिकल, वायरल वीडियो से यूपी के इस जिले में हड़कंप

22 Nov 2024 01:29 PM

बस्ती एक डिब्बे से 50 गिलास अनार जूस : मुनाफे के चक्कर में मिलाया केमिकल, वायरल वीडियो से यूपी के इस जिले में हड़कंप

यूपी में मिलावटखोरी का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। प्रदेश में पिछले दिनों थूक की मिलावट की वीडियो खूब वायरल हुई थी। वहीं ताजा मामला केमिकल मिलाने का है... और पढ़ें