Basti News : पुरानी पेंशन बहाली को शिक्षकों ने बनाई महा हड़ताल की रणनीति

पुरानी पेंशन बहाली को शिक्षकों ने बनाई महा हड़ताल की रणनीति
UPT | शिक्षकों ने बैठक की।

Feb 06, 2024 20:59

प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शैल शुक्ल ने कहा कि महा हड़ताल की सफलता के लिए शत प्रतिशत शिक्षकों और कर्मचारियों की भागीदारी जरूरी है। इसलिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को एकजुट करना आवश्यक है।

Feb 06, 2024 20:59

Basti News (संतोष कुमार तिवारी) : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बस्ती सदर की बैठक में मंगलवार को महा हड़ताल की रणनीति तैयार की गई। ब्लॉक अध्यक्ष शैल शुक्ल की अध्यक्षता में बीआरसी डिलिया के सभागार में संपन्न हुई बैठक में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पेंशन बहाली संयुक्त मंच एनजेसीए राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर होने वाली महा हड़ताल को लेकर वक्ताओं ने अपनी बात रखी।

बुढ़ापे की लाठी है पुरानी पेंशन
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शैल शुक्ल ने कहा कि महा हड़ताल की सफलता के लिए शत प्रतिशत शिक्षकों और कर्मचारियों की भागीदारी जरूरी है। इसलिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को एकजुट करना आवश्यक है। पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है। इसलिए आर पार की लड़ाई का समय आ गया है। ब्लॉक मंत्री विजय प्रताप वर्मा ने कहा कि हम सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के हित को देखते हुए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन व्यवस्था को तत्काल लागू करना चाहिए।

शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी रहे मौजूद
बैठक में मंत्री विजय प्रताप वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण बहादुर पाल, बृजेश कुमार पांडेय, विनोद गौतम, वंदना मिश्रा, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, उर्मिला शुक्ला, अनीता द्विवेदी, सूफिया खातून, श्वेता दुबे, सरिता गोस्वामी, सुमन चौधरी, स्वदेश नंदिनी, प्रेमलता श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, शाहिद आदि मौजूद रहे। 
 

Also Read

लोगों को बताया मनगढ़ंत कहानी, पत्नी और पिता संग मिलकर वारदात को दिया अंजाम 

23 Oct 2024 06:40 PM

बस्ती जमीन विवाद में युवक ने की नानी की हत्या : लोगों को बताया मनगढ़ंत कहानी, पत्नी और पिता संग मिलकर वारदात को दिया अंजाम 

युवक ने सबको बताया कि नानी फिसल कर गिर गईं और सिर में चोट लगने से उनकी मौत हुई। लेकिन जब मृतका के देवर ने शव को देखा, तो उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे मामला संदिग्ध हो गया... और पढ़ें