Chitrakoot News : तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार किसान को रौंदा, जानें कैसे हुआ हादसा...

तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार किसान को रौंदा, जानें कैसे हुआ हादसा...
UPT | तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत।

Dec 30, 2024 09:52

चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। महादेवन रसिन गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार किसान शिवचरण (60) को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार शाम...

Dec 30, 2024 09:52

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। महादेवन रसिन गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार किसान शिवचरण (60) को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार शाम उस समय हुई, जब किसान अपने खेत जा रहे थे।  

तेज गाने की आवाज बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप में तेज आवाज में गाना बज रहा था, जिसके कारण ग्रामीणों को दुर्घटना के बाद किसान के चिल्लाने की आवाज सुनाई नहीं दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

ग्रामीणों में आक्रोश
गांव के समाजसेवी संतोष कुमार ने बताया कि शिवचरण मेहनती किसान थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने तेज रफ्तार वाहनों और तेज आवाज में गाने बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।  

पुलिस की अपील
थाना प्रभारी ने कहा कि हाइवे पर नियमों का पालन करें और गाड़ियों में तेज आवाज में गाना न बजाएं। इससे हादसों को रोका जा सकता है।

Also Read

47 किलो गांजा और एक इनोवा कार बरामद, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से लाते थे माल

4 Jan 2025 11:16 PM

चित्रकूट चित्रकूट में दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार : 47 किलो गांजा और एक इनोवा कार बरामद, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से लाते थे माल

चित्रकूट के बरगढ़ थाने की पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया ... और पढ़ें