इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर छोटे-बड़े विद्यालय, शापिंग माल आदि के लिए भूखंड तैयार किए जाएंगे। बीडीए इस भूमि में चौड़ी सड़कों का जाल बिछाएगा, जो एक्सप्रेस को जोड़ती होंगी...
एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा विकास : 70 करोड़ की लागत से बांदा में बनेगी 'माॅडल सिटी'
Aug 02, 2024 01:09
Aug 02, 2024 01:09
महज सात घंटे का होगा दिल्ली का रास्ता
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली का रास्ता महज सात घंटे का हो गया है, जिससे यहां अब उद्योग उड़ान भरने की तैयारी में हैं। यूपीडा की ओर से जहां एक्सप्रेसवे के उस पार औद्योगिक गलियारा विकसित किया जा रहा है।
बोर्ड बैठक में मिली मंजुरी
बता दें 22 जुलाई को विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक हुई जिसमें मंडलायुक्त और अध्यक्ष बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में शहर विस्तारीकरण की योजना को हरी झंडी दिखाई गई। यह भूमि एक्सप्रेस के एप्रोच रोड किनारे बांदा-बहराइच स्टेट हाईवे से रायबरेली-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच है। विकास प्राधिकरण जल्द ही यहां माॅडल सिटी विकसित करेगा। यहां आवासीय योजना के तहत भूखंड आवंटित होंगे। साथ ही छोटे-बड़े उद्यम भी स्थापित होंगे।
70 करोड़ रुपये खर्च होंगे
इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर छोटे-बड़े विद्यालय, शापिंग माल आदि के लिए भूखंड तैयार किए जाएंगे। बीडीए इस भूमि में चौड़ी सड़कों का जाल बिछाएगा, जो एक्सप्रेस को जोड़ती होंगी। साथ ही पार्क, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट, खेलकूद के मैदान व ग्रीन बेल्ट भी बनेंगे। जमीन खरीदने के लिए संबंधित किसानों के साथ एग्रीमेंट किया जा रहा है। इसमें करीब 70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
Also Read
30 Oct 2024 10:47 AM
भगवान श्रीराम की पावन तपोभूमि चित्रकूट में दीपावली अमावस्या मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। चित्रकूट धाम मंडल बांदा के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जीएन और उनकी पत्नी डॉ. तनुसा... और पढ़ें