मध्य प्रदेश के मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का विवादों से गहरा नाता रहा है। अभी उनका पुराना विवाद शांत नहीं हो पाया कि उन्होंने एक नया विवादित बयान दे दिया है। जिसको लेकर चित्रकूट...
फिर विवादों में घिरे प्रदीप मिश्रा : कथावाचक ने तुलसीदास पर दिया विवादित बयान, बांदा-चित्रकूट में जमकर हो रहा विरोध
Jun 24, 2024 16:43
Jun 24, 2024 16:43
विवादों से प्रदीप मिश्रा का गहरा नाता
प्रदीप मिश्रा के हाल ही में राधा रानी को लेकर दिए गए बयान पर ब्रजमंडल सड़क पर आकर राधा रानी के खिलाफ आवाज उठाई। इसके साथ ही प्रदीप मिश्रा के अनुयायी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमें उन्हें राधा रानी के नाम पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप था। इसके बाद भी प्रदीप मिश्रा एक के बाद एक विवादित बयान देकर चर्चाओं में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने रामचरितमानस के महान कवि गोस्वामी तुलसीदास को 'गंवार' बताया। जिसके कारण उन्हें फिर से विवादों का सामना करना पड़ा।
चित्रकूट के राजापुर में जन्में तुलसीदास
गोस्वामी तुलसीदास का जन्म का स्थान चित्रकूट के राजापुर में स्थित है। तुलसीदास भगवान राम के भक्त और कवि के रूप में प्रसिद्ध हैं। जिन्होंने 'रामचरितमानस' की रचना की। जो आधुनिक हिंदी साहित्य का एक प्रमुख काव्य ग्रंथ है। तुलसीदास पर दिए गए बयान से चित्रकूट के संतों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। संतों का कहना है कि गोस्वामी तुलसीदास पर की गई टिप्पणी को वापस लेकर प्रदीप मिश्रा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
हम तुलसीदास जी की तरह गंवार...
इन दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह तुलसीदास को गंवार कहते नजर आ रहे हैं। इसके आगे प्रदीप मिश्रा ने कहा कि 'हमको कुछ नहीं आता, हम तुलसीदास जी की तरह गंवार हैं।' प्रदीप मिश्रा का यह वीडियो सामने आने के बाद चित्रकूट के संतों में आक्रोश व्याप्त है।
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें