Chitrakoot News : भाई की मौत को बताया हत्या, रूस से आए शरद बख्शी बोले- मुझे न्याय चाहिए...

भाई की मौत को बताया हत्या, रूस से आए शरद बख्शी बोले- मुझे न्याय चाहिए...
UPT | भाई की हत्या का आरोप, रूस से आए शरद बख्शी बोले- मुझे न्याय चाहिए।

Jan 11, 2025 17:24

चित्रकूट जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में भवनाथ बख्शी की मौत का मामला अब नया मोड़ लेता नजर आ रहा है। रूस में रहने वाले उनके छोटे भाई शरद कुमार बख्शी ने हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। शरद बख्शी ने खुलासा किया कि मौत...

Jan 11, 2025 17:24

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में भवनाथ बख्शी की मौत का मामला अब नया मोड़ लेता नजर आ रहा है। रूस में रहने वाले उनके छोटे भाई शरद कुमार बख्शी ने हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। शरद बख्शी ने खुलासा किया कि मौत से कुछ समय पहले उनकी भाई से फोन पर बातचीत हुई थी। भवनाथ ने उन्हें बताया था कि उनकी दूसरी पत्नी और बच्चे उनकी जान के दुश्मन बन गए हैं। उनकी संपत्ति और मकान हड़पने की साजिश रच रहे हैं। भवनाथ ने शरद से कहा था कि तुम जल्दी मेरे पास आ जाओ, मुझे बचा लो।  

बिना पोस्टमार्टम हुआ अंतिम संस्कार
शरद बख्शी का कहना है कि वे तीन हफ्ते के अंदर भारत आने वाले थे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही भवनाथ की मौत हो गई और उनका अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के कर दिया गया। शरद का आरोप है कि साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से जल्दबाजी में यह कदम उठाया गया।  

वीडियो कॉल में मांगे पैसे 
शरद ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि एक वीडियो कॉल में भवनाथ को चारपाई पर रस्सी से बंधा देखा गया। उनके बेटे ने शरद से पैसे की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं भेजे गए तो उनके भाई की हालत और बुरी कर दी जाएगी।  

पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप
शरद बख्शी ने चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में सुनवाई करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं रूस से भारत आया हूं, मुझे न्याय चाहिए। शरद बख्शी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यदि मुझे पुलिस से न्याय नहीं मिला तो मैं न्यायालय की शरण लूंगा। मेरे भाई के हत्यारों को सजा दिलाकर ही रहूंगा।  

मामले में न्याय की गुहार  
यह मामला चित्रकूट में चर्चा का विषय बन गया है। परिवार के अंदर चल रही कलह और संपत्ति विवाद की वजह से भवनाथ की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। 

Also Read