Meerut Weather News : मेरठ में बारिश ने बढ़ाई ठंड, आज ओलावृष्टि के आसार

मेरठ में बारिश ने बढ़ाई ठंड, आज ओलावृष्टि के आसार
UPT | मेरठ में बारिश के दौरान हापुड रोड पर सड़क पर भरा पानी।

Jan 12, 2025 10:31

मेरठ में मौसम दो दिन से बदल रहा है। मौसम में बदलाव से ठंड बढ़ गई है। शनिवार की रात पहले बूंदाबांदी हुई। इसके बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई।

Jan 12, 2025 10:31

Short Highlights
  • सुबह से आसमान में छाए काले बादल 
  • तेज ठंडी हवाएं कर रही लोगों को परेशान
  • आज दिन में बारिश और ओलावृष्टि के आसार
Meerut Weather News : मेरठ में बारिश से ठंड बढ़ गई है। रात मेरठ, गाजियाबाद, हापुड और आसपास के जिलों में तेज बारिश हुई। बारिश से जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहतर हुआ है। वहीं बारिश से तापमान गिरा है। मेरठ का मौसम अब और अधिक ठंडा हो गया है। मेरठ का तापमान इस समय अधिकतम 16.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस है। वायु गुणवत्ता की बात करें तो इस समय मेरठ का औसत एक्यूआई 110 है। जो कि समान्य कहा जा सकता है।  

तेज हवा के साथ मेरठ में बारिश शुरू
मेरठ में शहर और देहात तक शनिवार को पूरे दिन कोहरा छाया रहा। हालांकि दोपहर में हल्की धूप निकली उसके बद रात में तेज हवा के साथ मेरठ में बारिश शुरू हो गई। इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई। मौसम विभाग ने आज रविवार को बारिश की संभावना जर्ता जा रही है। माना जा रहा है कि बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी होगी। हालांकि ये बारिश गेहूं सहित अन्य फसलों के लिए बेहतर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : Meerut News : महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने वाला पुलिस मुठभेड़ में घायल

मेरठ में मौसम दो दिन से बदल रहा

मेरठ में मौसम दो दिन से बदल रहा है। मौसम में बदलाव से ठंड बढ़ गई है। शनिवार की रात पहले बूंदाबांदी हुई। इसके बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई। हवा और बारिश ने सर्दी को और बढ़ा दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हो रही है। रात के समय बारिश होने से सड़कों पर जलभराव की स्थितित बन गई। हापुड रोड पर जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश और तेज हवा के चलते आगामी दो-तीन दिन तक ठंडक बनी रहेगी। 

Also Read

लाहौर से हुई विधि शिक्षा की शुरूआत, 1893 से मेरठ कॉलेज विधि संकाय ने दिए नामी न्यायाधीश-प्रोफेसर और अधिवक्ता

12 Jan 2025 11:01 AM

मेरठ Meerut News : लाहौर से हुई विधि शिक्षा की शुरूआत, 1893 से मेरठ कॉलेज विधि संकाय ने दिए नामी न्यायाधीश-प्रोफेसर और अधिवक्ता

प्रो0 संजीव कुमार शर्मा जी द्वारा अध्यक्षीय भाषण में शोधार्थियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि सामाजिक और सांस्कृतिक समस्या अब विधि समस्या बन गयी है। और पढ़ें