बदलता उत्तर प्रदेश : नोएडा एयरपोर्ट को नेशनल हाईवे-34 से जोड़ने की तैयारी, इन जिलों में रहने वाले लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

नोएडा एयरपोर्ट को नेशनल हाईवे-34 से जोड़ने की तैयारी, इन जिलों में रहने वाले लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
UPT | Symbolic Image

Jan 12, 2025 10:41

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए एयरपोर्ट को नेशनल हाईवे-34 (NH-34) से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। यमुना प्राधिकरण और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों के बीच इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर पहली चरण की बैठक हो चुकी है।

Jan 12, 2025 10:41

Short Highlights
  • अधिकारियों के बीच इस योजना को लेकर पहली चरण की बैठक
  • यात्रियों को एयरपोर्ट तक मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
  • जल्द जुड़ेगा नेशनल हाईवे-34 से नोएडा एयरपोर्ट
Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए एयरपोर्ट को नेशनल हाईवे-34 (NH-34) से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। यमुना प्राधिकरण और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों के बीच इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर पहली चरण की बैठक हो चुकी है। वार्ता में संभावित एलाइन्मेंट पर विचार-विमर्श किया गया है। अब प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

गंगा एक्सप्रेसवे से है एयरपोर्ट की मौजूदा कनेक्टिविटी
UPIDA (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने गंगा एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट तक लिंक एक्सप्रेसवे का एलाइन्मेंट पहले ही तैयार कर लिया है। हालांकि, एनएच-34 से एयरपोर्ट को जोड़ने का कोई सीधा मार्ग अभी तक नहीं है। एनएच-34 उत्तराखंड के गंगोत्री धाम से मध्य प्रदेश के लखनादौन तक फैला हुआ है। गाजियाबाद, दादरी और बुलंदशहर जैसे शहरों को जोड़ता है। प्राधिकरण और एनएचएआई के अधिकारियों ने इस पर चर्चा की है कि एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी सिकंदराबाद के माध्यम से हो या खुर्जा के जरिए। इसके अलावा जेवर-सिकंदराबाद मार्ग का करीब तीन किलोमीटर हिस्सा पहले ही अधिग्रहित हो चुका है।


यात्रियों को एयरपोर्ट तक मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
इस कनेक्टिविटी के बनने से उत्तराखंड से मध्य प्रदेश तक माल ढुलाई बेहद आसान हो जाएगी। गाजियाबाद, नोएडा, दादरी, बुलंदशहर और अलीगढ़ जैसे महत्वपूर्ण शहरों के यात्रियों को भी एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। यह व्यापार और यात्रा, दोनों के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि एनएच-34 से एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए शुरुआती चर्चा हो चुकी है। उन्होंने कहा, "ठोस प्रस्ताव तैयार होने के बाद इस पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।"

Also Read

लाहौर से हुई विधि शिक्षा की शुरूआत, 1893 से मेरठ कॉलेज विधि संकाय ने दिए नामी न्यायाधीश-प्रोफेसर और अधिवक्ता

12 Jan 2025 11:01 AM

मेरठ Meerut News : लाहौर से हुई विधि शिक्षा की शुरूआत, 1893 से मेरठ कॉलेज विधि संकाय ने दिए नामी न्यायाधीश-प्रोफेसर और अधिवक्ता

प्रो0 संजीव कुमार शर्मा जी द्वारा अध्यक्षीय भाषण में शोधार्थियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि सामाजिक और सांस्कृतिक समस्या अब विधि समस्या बन गयी है। और पढ़ें